Yuvraj Singh News

फाइनल मैच में युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच तीखी नोकझोंक, अंपायर्स ने कराया बीच-बचाव

Yuvraj Singh News: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का खिताब जीत लिया। लेकिन इस मैच में एक समय गर्मागर्मी का माहौल बन गया। भारत की पारी के दौरान युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच जमकर बहस हुई। इसके बाद अंपायर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा (Yuvraj Singh News) ने बीच-बचाव करवाया। इस मैच में युवराज सिंह भी अच्छी लय में दिखाई दिए। लेकिन उनका मैदान पर पुराना अंदाज़ एक बार फिर देखने को मिला।

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी से भिड़ गए युवराज

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के फाइनल मुकाबले में जोरदार लड़ाई देखने को मिली। इंडिया मास्टर्स की जीत होते देख वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी ने अपना आप खो दिया। भारत की पारी 13वें ओवर में युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला बढ़ते देख मैदान पर मौजूद बाकी खिलाड़ियों और अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

युवराज का रहा शानदार प्रदर्शन

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन में भारत ने खिताब अपने नाम किया। भारत के लिए इस टूर्नामेंट में ऑलराउंडर युवराज सिंह का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। युवराज ने इस टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से कमाल दिखाया। उन्होंने 6 मैचों में 184 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए। बल्ले के साथ उन्होंने गेंद से भी अच्छा खेल दिखाया। एक मैच में सचिन की जगह टीम की कमान भी संभालते नज़र आए।

इंडिया मास्टर्स के नाम रहा खिताब

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन की इंडिया मास्टर्स विजेता टीम रही। रविवार को खेले गए मैच में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में वेंस्‍टइंडीज के कप्‍तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए वेस्‍टइंडीज 148 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया मास्टर्स ने 4 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़