गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए बयान पर राजनीति गरमाई हुई है। विपक्ष लगातार अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर अमित शाह (amit shah) से माफी मांग रही है। वहीं आज इस मुद्दे पर संसद के बाहर बीजेपी औ कांग्रेस में धक्का मुक्की देखने को मिली, जिसमें दोनों पार्टियों को तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाए गए। इस बीच अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर बाबा साहेब के पोते प्रकाश आंबेडकर (prakash ambedkar) की प्रतिक्रिया सामने आई है।
क्या बोले प्रकाश अंबेडकर
प्रकाश अंबेडकर ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अमित शाह को जो बयान वायरल हो रहा है, उसमें मुझे कुछ भी तोड़ मरोड़ की बात नजर नहीं आ रही है। वीडियो में साफ है कि राज्यसभा में अमित शाह कह रहे हैं, ”अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता…।”
अमित शाह का असली बयान क्या है?
प्रकाश अंबेडकर ने आगे कहा कि अगर गृह मंत्री को लगता है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है, तो उनका असली बयान क्या है? उन्होंने कहा कि अमित शाह अपने सही बयान को लोगों के सामने रखें, तभी लोग ये मिलान कर सकें कि जो बयान सोशल मीडिया पर है और जो वो लोगों के सामने ले आना चाहते हैं, दोनों में क्या अंतर है।
बीजेपी और कांग्रेस दोनों बाबा साहेब की विरोधी रही है
वहीं जब प्रकाश अंबेडकर से पूछा गया कि बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि उसने हमेशा से बाबा साहेब का अपमान किया है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस लीडरशिप भी बाबा साहेब को मानती नहीं है। उन्होंने कहा कि आरएसएस और साधु-संतों के जो संगठन थे, उन्होंने भी बाबा साहेब का विरोध किया है। इसलिए सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बीजेपी भी बाबा साहेब अंबेडकर की विरोधी है।
खड़गे ने अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की
बता दें कि बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि पीएम गृहमंत्री को बर्खास्त करें या फिर अमित शाह अपने बाबा साहेब को लेकर अपनी कही गई बातों के लिए माफी मांगे।
‘मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया’
वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के हमले का जवाब देते हुए अमित शाह ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है। मैं कभी भी बाबा साहेब अपमान नहीं कर सकता। मैं हमेशा अंबेडकर के रास्ते पर चला हूं। बीजेपी शुरू से ही अंबेडकर के साथ रही है।
ये भी पढ़ेंः
- खड़गे के वार पर अमित शाह का पलटवार, कहा- ‘कांग्रेस ने तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया’
- अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर खड़गे का वार, कहा-‘PM मोदी गृह मंत्री को करें बर्खास्त’
- बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को लगी चोट, राहुल गांधी पर लगाया आरोप!
- शिवराज चौहान का कांग्रेस पर हमला, नेता विपक्ष बनने लायक नहीं राहुल गांधी