पहले के बॉलीवुड और आज के बॉलीवुड में जमीन-आसमान का फर्क है.आज बॉलीवुड में फैशन का बहुत ज्यादा महत्त्व है,हमारे बॉलीवुड ने ब्लैक एंड वाइट से रंगीन स्क्रीन तक सफर काटा है.बीते कुछ सालो में फैशन की परिभाषा में काफी बदलाव आया है. आज के बॉलीवुड में हर एक हीरो-हीरोइन का आपना एक अलग फैशन स्टेटमेंट है.जिसकी वजैसे वो जाने जाते है.हमने बहुत बार सुना है कही ना कही पढ़ा है की जितना खर्चा मूवी पर नहीं उतना हीरो-हीरोइन के कपड़ो पर किया जाता हैं.और फिर हम सोचते है की फिल्म के बाद इन कपड़ो का क्या होता होगा।तो आज आपको उसका जवाब यहाँ मिल जाएगा
आजकल “PATHAN” और “RRR” जैसी फिल्में Box Office पर 1 हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर रही हैं। इन फिल्मों को बनाने में सैकड़ों लोग मेहनत करते हैं, शूटिंग के लिए आलीशान सेट तैयार किए जाते हैं और फिल्म की स्टार कास्ट के कपड़े तक महंगे डिजाइनर तैयार करते हैं. कुछ फिल्मों का बजट 300 से 400 करोड़ रुपये होता है, ऐसी फिल्मों की भव्यता दर्शकों को बांध लेती है। फिल्म में स्टार्स के कॉस्ट्यूम्स पर काफी खर्च किया गया है.
फिल्मों में पहने जाने वाले कपड़ों की नीलामी की जाती है
भारत में हर तरह की फिल्में बनती हैं, जिनमें से कुछ दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं, जिनमें ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’, ‘पद्मावत’ और ‘पोनयिन सेलवन’ का नाम दिमाग में आता है। ऐसी ऐतिहासिक फिल्मों में पहने जाने वाले कपड़े अक्सर नीलामी में करोड़ों में बिकते हैं। फिल्म ‘देवदास’ के गाने ‘हम पे ये किसके हारा रंग डाला’ में माधुरी दीक्षित द्वारा पहने गए आउटफिट की नीलामी की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी का लहंगा 2 से 3 करोड़ रुपए में बिका.अभिनेता सलमान खान द्वारा ‘जिनके हैं चार दिन’ गाने में इस्तेमाल किया गया तौलिया 1.42 लाख रुपये में नीलाम हुआ. तौलिया नीलामी से प्राप्त आय को एक चैरिटी ट्रस्ट को दान कर दिया गया.
ये थे कुछ मीडिया रिपोर्ट जिसमे आपने पढ़ा की कैसे बड़ी बड़ी फिल्मो के सितारों के आउटफिट नीलाम किए जाते है,जिनकी कीमत लाखो नहीं करोड़ो में होती है.
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें
Leave a Reply