Bharat Atta: महंगाई से बड़ी राहत! केंद्र सरकार ने भारत आटा को किया लॉन्च, मिलेगा 27.5 रुपये प्रति किलो
Bharat Atta: पिछले 9 साल से ज्यादा समय से केंद्र सरकार देश के विकास के साथ महंगाई से भी राहत देने के हर संभव प्रयास कर रही है। पिछले कुछ दिनों पर पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती के साथ ही मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला (Bharat Atta) लिया है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर भारत आटा लॉन्च किया। इस योजना के तहत देश में हर जगह आटा 27.50 रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध हो सकेगा।
मोबाइल वैन के माध्यम से भी होगी बिक्री:
दिवाली के बड़े त्यौहार से पहले मोदी सरकार ने महंगाई से राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार की ओर से देशभर के लोगों को सस्ती दरों पर आटा उपलब्ध कराने के उद्देश्य भारत आटा की बिक्री शुरू कर दी गई है। केंद्र द्वारा भारत आटा को 27.50 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा। खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने भारत आटा की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई। इन मोबाइल वैन के माध्यम से देश के अलग-अलग शहरों में सब्सिडी वाले गेंहू के आटे की बिक्री की जाएगी।
मिलेगा 27.5 रुपये प्रति किलो:
बता दें केंद्र सरकार ने इस योजना को इसी साल फरवरी में प्रायोगिक बिक्री के तौर पर शुरू की थी। सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के तहत 29.5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सहकारी समितियों के माध्यम से करीब 18,000 टन की बिक्री की थी। लेकिन अब इसकी बिक्री में 2 रूपये की कटौती करते हुए फिर से लॉन्च किया है। भारत आटा देश के नागरिकों तक आसानी से पहुंच सके। इसके लिए भारत आटा का वितरण केंद्रीय भंडार के मोबाइल आउटलेट, NAFED और NCCF के कोऑपरेटिव और रिटेल आउटलेट के माध्यम से किया जाएगा।
इस भाव पर मिलेगी दाल:
बता दें केंद्र सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए आटा के साथ दाल के भाव भी निश्चित किए है। केंद्र सरकार 60 रुपये प्रति किलो की दर पर भारत दाल भी उपलब्ध कराएगी। इससे पहले मोदी सरकार ने टमाटर और प्याज की कीमतों में भी जनता को काफी राहत प्रदान की थी।
यह भी पढ़ें – Earthquake in Delhi : 30 सेकेंड के अंदर दो बार कांपी धरती, घरों के बाहर सहमे दिखे लोग..
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।