दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के पहले सभी पार्टियां विभिन्न योजनाओं की घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार नई योजना की घोषणा की है। आप पार्टी ने बुजुर्गों के लिए अपनी नई ‘संजीवनी योजना’ की शुरुआत की है। आज हम आपको बताएंगे कि संजीवनी योजना क्या है और इसका फायदा किसको मिलेगा।
संजीवनी योजना
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी बुधवार को ‘संजीवनी योजना’ की घोषणा की है। जिसके तहत 60 साल और उससे अधिक उम्र के दिल्लीवासियों को मुफ्त इलाज मिलेगा। इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें आय वर्ग को लेकर कोई सीमा नहीं है। आसान भाषा में समझे कि किसी बुजुर्ग की आय कितनी भी होगी, वह इस योजना का लाभ ले सकता है।
फ्री इलाज की सुविधा
बता दें कि संजीवनी योजना के तहत 60 साल और उससे अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। केजरीवाल के मुताबिक इस योजना के तहत इलाज के लिए होने वाले सभी खर्चों का वहन दिल्ली सरकार करेगी। इतना ही नहीं संजीवनी योजना का लाभ लेने के लिए दिल्ली सरकार के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू करेंगे। इसके अलावा इस योजना के तहत मेडिकल उपचार, अस्पताल में भर्ती, दवाइयां, सर्जरी और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से मुफ्त होंगी। संजीवनी योजना का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
दिल्ली में महिला सम्मान योजना
बता दें कि इससे पहले आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना‘ की घोषणा की थी। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने सरकार एक हजार रुपये ट्रांसफर करने का ऐलान किया था। वहीं बाद में उन्होंने कहा था कि महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये दिए जाएंगे।
निजी और सरकारी दोनों अस्पताल में इलाज फ्री
अरविंद केजरीवाल के घोषणा के मुताबिक दिल्ली में सरकारी या निजी अस्पतालों में सभी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में होगा। वहीं अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि सरकार बनते ही ये योजना पास करके बुजुर्गों को स्वस्थ रखने काम दिल्ली सरकार करेगी। केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि इसके बदले में दिल्ली के सभी बुजुर्गों से अपेक्षा है कि आशीर्वाद के रूप में आम आदमी पार्टी का समर्थन करें।
चुनाव से पहले सरकार के वादे
अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले लगातार वादे कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के ऑटो वालों के लिए बड़ा ऐलान किया था। जिसके मुताबिक ऑटो वाले की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये सरकार देगी। वहीं साल में ऑटो चालकों को दो बार वर्दी बनवाने के लिए ढाई- ढाई हजार रुपये होली और दिवाली पर दिए जाएंगे। इसके अलावा उनका 10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी कराया जाएगा।