जानें क्या है पिंक लिक्विड? लॉस एंजेलिस की आग को बुझाने में किया जा रहा जिसका इस्तेमाल

अमेरिका के लॉस एंजेलिस (los angeles america fire) क्षेत्र में लगी आग अभी भी धधक रही है। इस आग में हजारों घर जलकर खाख हो गए हैं। वहीं 24 लोगों को आग के कारण अपनी जान गवानी पड़ी है। अभी भी तेज हवाओं के चलते आग तेजी से रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रही है। आग पर काबू पाने के लिए विमानों से पिंक लिक्विड गिराया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि ये पिंक लिक्विड क्या है? इसकी मदद से कैसे आग पर काबू पाया जा सकता है?

क्या होता है पिंक लिक्विड

लॉस एंजेलिस में लगी आग (los angeles fire) को बुझाने के लिए हेलेकॉप्टर से गुलाबी रंग ( pink liquid) का एक तरल पदार्थ बरसाया जा रहा है। ये गुलाबी यानी पिंक कलर का लिक्विड एक फायर रिटार्डेंट हैं, जो आग लगाने या जलने की प्रकिया को धीमा कर देता है।

कैसे करता है काम

बता दें कि इस गुलाबी रंग के लिक्विड में पानी, साल्ट्स (केमिकल) और उर्वरकों से बना होता है। मुख्य तौर पर ये अमोनिया फॉस्फेट का घोल होता है। ये लिक्विड आग के जलने के लिए जिम्मेदार ऑक्सीजन को रोक देता है, जिसकी वजह से आग ज्यादा तेजी से नहीं फैल पाती।

america los angeles fire pink liquid

इंडियन एक्सप्रेस की खबर की मानें तो ये पिंक लिक्विड अमोनियम पॉलिफॉस्फेट जैसे केमिकल का बना होता है। ये तरल पदार्थ आसानी से भाप बनकर उड़ता नहीं। ज्यादा देर तक सतह पर मौजूद रहता है। जिसकी वजह से जहां भी आग लगी होती है, वहां इसके छिड़काव से उस जगह पर ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाती है। जिसके कारण आग की लपटें धीमी हो जाती हैं।

गुलाबी रंग का ही क्यों है ये कैमिकल

इस कैमिकल को गुलाबी रंग दिए जाने के पीछे भी एक कारण है। दरअसल, इस केमिकल को इसलिए गुलाबी रंग दिया गया है ताकि फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को ये जानकारी मिल सके कि कहां-कहां इसका इस्तेमाल हो चुका है। इसके गुलाबी होने के पीछे का एक कारण ये भी है कि ये केमिकल आग की चपेट में आए क्षेत्रों को साफ तौर पर दर्शाता है। बता दें कि इस कैमिकल को लेकर कई बार सवाल भी उठते रहे हैं, क्योंकि इसके इस्तेमाल से इंसानों और पर्यावरण को काफी नुकसान होता है।

कैसे लगी आग

दरअसल, नए साल की शाम को पैलिसेड्स में एक छोटी सी झाड़ी में आग लगी थी। इस आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दल को भेजा गया। लोगों के मुताबिक यहां लगी आग की वजह नए साल पर हुई आतिशबाजी थी। जानकारी के मुताबिक सैटेलाइट इमेजरी का इस्तेमाल कर नए साल की पूर्व संध्या पर लगी आग से जलने के निशानों की पहचान की गई थी।

वहीं वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में डेटा विश्लेषण आधार पर बताया गया है कि पैलिसेड्स में फिर उसी स्थान पर पर लगी थी, जहां नए साल पर आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम को भेजा गया था। लॉस एंजिल्स में लगी तीन आग में से सबसे विनाशकारी आग पैलिसेड्स में लगी है। इसकी वजह से 23,713 एकड़ क्षेत्र आग की चपेट में आ गया है।

Los Angeles wildfire

आग फैलने की क्या है वजह

बीबीसी कि रिपोर्ट में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि लॉस एंजेलिस में लगी आग के फैलने का मुख्य कारण तेज हवाएं और सूखा मौसम है। सूखे मौसम की वजह से पेड़-पौधे सूख गए, जिसके कारण उनमें आग फैलना आसान हो गया। इसके अलावा तेज़ हवाएं और बारिश की कमी भी मौजूदा आग के फैलने का कारण बन रही है।

आग के फैलने की एक बड़ी वजह ‘सेंटा एना’ हवाओं को भी माना जा रहा है। दरअसल, ये हवाएं जमीन से समुद्र तट की ओर बहती हैं। ये हवाएं लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा की गति से चल रही हैं। बता दें कि सेंटा एना हवाएं अमेरिका के पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा से तट की ओर बहती हैं।

ये भी पढ़ें: