बिहार की राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से लालू यादव और नीतिश कुमार के नाम की चर्चा एक साथ हो रही है। दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश को वापस साथ आने का ऑफर दिया है। लालू यादव के इस ऑफर पर बिहार की राजनीति का माहौल गर्म कर दिया है। अब सवाल ये है कि लालू यादव के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मना करने पर भी लालू यादव ने ये ऑफर देकर कौन सी चाल चली है।
लालू का नीतिश को ऑफर
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में वापस आने का ऑफर दिया है। दरअसल नए साल के मौके पर लालू यादव ने नई राजनीतिक चाल चलते हुए कहा है कि उनके दरवाजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए खुले हैं। इतना ही नहीं लालू यादव ने कहा कि वह चाहें तो साथ आ सकते हैं। इसके अलावा लालू यादव ने व्यंग करते हुए ये भी कहा है कि नीतीश कुमार भले ही भाग जाते हैं, लेकिन हमने उन्हें माफ कर दिया है।
क्या नीतिश कुमार बदलेंगे पाला?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को लेकर हमेशा कहा जाता है कि वो कभी भी पाला बदल सकते हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतिश कुमार पाला बदलेंगे? बता दें कि लालू यादव के ऑफर का जवाब नीतिश कुमार ने खुद दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव के ऑफर को खारिज कर दिया है। नीतीश कुमार ने लालू यादव के ऑफर को लेकर कहा कि क्या बोल रहे हैं.. छोड़िये न।
लालू क्यों चाहते हैं नीतिश को वापस?
अब लालू यादव के इस ऑफर को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक एक्सपर्ट के मुताबिक ये लालू यादव का बड़ा दांव है। वहीं लालू यादव के करीबी नेताओं के मुताबिक आरजेडी सुप्रीमो इस दांव से एनडीए के भीतर नीतीश की बार्गेनिंग पावर बढ़ाने में जुटे हैं। दरअसल लालू यादव बिहार में बीजेपी को कमजोर रखना चाहते हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि 2025 में नीतिश कुमार के बिना आरजेडी की वापसी मुश्किल है।
क्या नीतिश जा सकते हैं लालू के साथ वापस?
अब सवाल ये है कि क्या नीतिश कुमार 2025 चुनाव से पहले वापस जा सकते हैं। इसको लेकर राजनीतिक विशेज्ञषों का कहना है कि नीतिश कुमार राजनीतिक लाभ और मुख्यमंत्री कुर्सी के लिए पाला बदल भी सकते हैं। लेकिन केंद्र में अभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तो अभी नीतिश कुमार के पाला बदलने को लेकर कुछ कहना मुश्किल है।
ये भी पढ़ें:नीतीश और तेजस्वी की मुस्कान में छिपा है बिहार की सियासत का बड़ा उलटफेर?