WhatsApp Safety Feature

WhatsApp Safety Feature: अब व्हाट्सएप अकाउंट को रखें हैकर से सुरक्षित, बस फॉलो करें ये टिप्स

WhatsApp Safety Feature: व्हाट्सएप आज के समय में सबसे इस्तेमाल में आने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इसकी मदद से हर तरह के काम होते हैं, ये काम पर्सनल या प्रोफेशनल दोनों तरीको से ही होते हैं। साथ ही इसमें बिज़नेस रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसके चलते आपको इसकी सुरक्षा का खास ख्याल रखना पड़ता है। क्यूंकि हर टाइप के हैकर्स होते हैं जो इस काम में काफी ज्यादा एक्सपर्ट होते हैं। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे फीचर्स जो आपकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं।

जाने इसकी फीचर्स की पूरी डिटेल

व्हाट्सएप ने अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए कुछ टिप्स शेयर किये है। ये टिप्स उन लोगो के लिए है जो पहले भी इस चीज़ का शिकार हो चुके हैं, जिन्हे पता भी नहीं चलता कि उनके अकाउंट को कोई चोरी छिपे देख रहा है। पर इस फीचर को कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है, चलिए व्हाट्सएप अकाउंट को सेफ रखने वाले फीचर को इस्तेमाल कैसे करते हैं इस पर एक नजर डालते हैं।

जाने व्हाट्सएप सुरक्षा फीचर कैसे करें उपयोग

सबसे पहले आपको अपनी सभी चैट्स को डिसअप्पेरिंग वाले मोड पर डालना होगा, आपको बता दें कि व्हाट्सएप मैसेज को 24 घंटे, सात दिन या 90 दिनों के बाद गायब होने वाली सुविधा भी देता है। इससे आपको फायदा मिलेगा की आपके पास चैट की हिस्ट्री नहीं रहेगी, साथ ही अन्य फीचर जिसे आपको ऑन कर लेना चाहिए वह वह चैट लॉक’ फीचर है इससे आपको ये फायदा मिलेगा कि इस चैट को आप ही ओपन कर सकेंगे। डेटा को संरक्षित करने के लिए आपको E2EE बैकअप चालू करना होगा। इसे आप सेटिंग में जाकर चाट और चाट बैकअप पर क्लिक करके एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड पर जा सकते हैं। साथ ही अननोन कॉल को साइलेंट करने का फीचर भी आपको मिलता है।