Whatsapp Status Share:

Whatsapp Status Share: अब बिना फ़ोन भी शेयर कर सकेंगे वॉट्सऐप स्टेटस, जाने कैसे

Whatsapp Status Share: आपको बता दें वॉट्सऐप ज्यादातर ऑफिस वर्क के लिए लोग इस्तेमाल करते हैं क्यूंकि कई बार उन्हें बिजनेस की जानकारी स्टैटस के जरिए शेयर करते हैं। ऐसे में उन्हें बार-बार अपने फ़ोन का इस्तेमाल करना पड़ता है। पर अब आपको बता दें कि वॉट्सऐप इन यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर्स लाए है, जिसकी मदद से बिना फ़ोन का इस्तेमाल करें स्टेटस शेयर कर सकेंगे, चलिए इसे डिटेल में जानते हैं।

अब लैपटॉप या डेक्स्टप से ही कर सकेंगे स्टेटस शेयर

अब वॉट्सऐप ये फीचर लाया है जिसकी मदद से आप लैपटॉप या डेक्स्टप से ही स्टेटस शेयर कर सकेंगे। वॉट्सऐप आपको टेक्स्ट और मीडिया दोनों का ऑप्शन देगी। अभी ये फीचर सभी यूजर्स के लिए लॉन्च नहीं हुआ है क्यूंकि इसे पहले टेस्ट किया जाएगा। सिर्फ कुछ ही दिनों में कंपनी ये सभी यूजर्स के लिए लॉन्च करेगी। इसकी जानकारी वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है। ये फीचर सभी डेक्सटॉप, आईपैड, सभी के लिए उपलब्ध होगा।

आने वाले कई नए फीचर्स

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है, ऐसे में यूजर्स भी इससे जुड़े रहते हैं। अभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए और भी फीचर्स लाने वाली है। अब कंपनी यूजरनेम फीचर रोलआउट करेगी, इस फीचर में आप किसी का नंबर सेव किए बिना ऐड कर सकेंगे। क्यूंकि हर व्यक्ति इंस्टाग्राम की तरह अपना एक अलग नाम बना लेगा। साथ ही एंड्राइड यूजर्स के लिए इटरफेस भी चेंज करेगी। साथ ही अभी हाल ही में वॉइस नोट के लिए व्यू वंस फीचर्स लॉन्च किया है।

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें