whatsapp

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लेकर आने वाला है ये बेहद दिलचस्प फीचर, जिससे अब पकड़ा जाएगा झूठ

व्हाट्सएप (whatsapp) अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर ही गूगल सर्च का इस्तेमाल कर सकेंगे।

पहले ये फीचर Beta वर्जन के लिए निकाला गया

बता दें कि शुरुआती दौर में वाट्सएप (whatsapp update)  ने ये फीचर Beta वर्जन के लिए निकाला है। जिसका एक्सेस सिर्फ Beta यूजर्स को दिया है। इस बात की जानकारी Wabetainfo द्वारा दी गई है। फिलहाल सभी टेस्टिंग पूरी होने के बाद दी ही इसे स्टेबल वर्जन में जारी किया जाएगा।

क्या है इस फीचर का नाम

इस नए फीचर का नाम Search Images On The Web है। अभी ये फीचर वाट्स बीटा एंड्रॉयड 2.24.23.13 पर आया है। जिसकी हेल्प से यूजर्स उनको मिलने वाली किसी भी इमेज को सीधे ऐप से गूगल पर सर्च में जाकर सर्च कर सकेंगे। जिससे वे उस इमेज की ऑथेंसिटी चेक कर पाएंगे। बता दें ये जानकारी Webetainfo ने दी है। इस वेबसाइट का काम वाट्सएप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करना है।

whatsapp

वाट्सएप का ये फीचर कैसे काम करेगा?

Wabetainfo ने इसके बारे में पूरी और सही जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने यूजर्स के लिए एक स्क्रीनशॉट्स भी साझा किया है। शेयर स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, वाड्सएप पर जो भी इमेज आएगा उसे यूजर्स सीधे गूगल पर खोज सकेंगे। इसके लिए उस तस्वीर को चैट में ओपेन करना होगा। इमेज ओपेन करने के बाद चैट में ऊपर में मौजूद तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। जिसको बाद वहां एक नया ऑप्शन Search on Web खुलेगा। जिसके बाद इमेज सर्च को कंफर्म करना होगा और उस पर क्लिक करना होगा।

एक और फीचर लेकर आने वाला है वाट्सएप

बता दें कि इसके अलावा वाट्सएप एक और फीचर लेकर आ रहा है। जिसका नाम Custom List है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप को एक लिस्ट में एड कर सकेंगे। यह फीचर जल्द ही एन्ड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः

Realme GT 7 Pro Launch: 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme GT 7 Pro, जानें कीमत और फीचर्स

OnePlus 13 Roundup: सामने आई वनप्लस 13 की लॉन्च डेट, जानें कितनी होगी कीमत