Abhay Deol: अभय देओल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, देओल फैमिली से होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल नहीं हुआ, जिसके वह हकदार थे। ‘देव डी’, ‘आयशा’ और ‘रोड’ जैसी उनकी कई फिल्में हैं, जिनमें उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाया। ‘रोड’ फिल्म काफी चर्चित रही थी, जिसे 15 सालों बाद 7 मार्च को फिर से सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जा रहा है।
जब फेमस होने से डर गए थे अभय देओल
वैसे, इस बात में कोई दो राय नहीं कि अभय एक बेहतरीन अभिनेता हैं और दूसरे स्टार्स की तरह वह भी नेम-फेम कमाना चाहते थे। हालांकि, उन्हें शोहरत मिलने से डर लगता था। जी हां, आपको सुनकर अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है। अभय ने खुद यह बात कबूली है और बताया है कि वह शुरू में फेमस होने से डर गए थे। दरअसल, उनकी फेमस फिल्म ‘देव डी’ जब रिलीज होने वाली थी, उससे पहले वह न्यूयॉर्क चले गए थे।
‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के साथ अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अभय ने बताया कि जब फिल्म ‘देव डी’ रिलीज होने वाली थी, तब वह किसी तरह की पॉपुलैरिटी नहीं चाहते थे। इसलिए वह न्यूयॉर्क चले गए थे। उनके शब्दों में, “मुझे अटेंशन और फेम से निपटना मुश्किल लग रहा था। मेरे सामने बचपन की यादें घूमने लगी थीं, क्योंकि मैं बहुत सेंसिटिव था। मुझे लोगों की नजरों में आना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। मुझे आर्ट और क्रिएटिवी पसंद थी। मैं जानता था कि ‘देव डी’ बड़ी हिट होने वाली है, लेकिन तब मैं फेमस होने के लिए तैयार नहीं था। मैं एक्टिंग करना चाहता था। उस समय मैं अपने अंदर ही एक संघर्ष से जूझ रहा था। मैं निगेटिव चीजों पर ध्यान दे रहा था। इसलिए मैं बस भाग गया था, क्योंकि मुझे फेमस होने से डर लग रहा था।”
जब बर्बादी की राह पर निकल पड़े थे अभय
इतना ही नहीं, अभय ने खुलासा किया कि न्यूयॉर्क में उन्होंने ज्यादातर वक्त शराब पीने में बिता दिया था और वह बस नशे में धुत्त रहते थे। इस बारे में वह कहते हैं, “मैं वहां ज्यादा दिन तक नहीं रुकने वाला था, लेकिन न जाने क्यों मैं बस ‘देव डी’ वाला किरदार निभा रहा था। शराब पी रहा था, काम नहीं कर रहा था और अपने पैसे बर्बाद कर रहा था। मैं बर्बादी की तरफ मुड़ गया था, लेकिन अब मैं इसे बर्बादी नहीं कहूंगा। दरअसल, मैंने इससे बहुत कुछ सीखा भी है। मैं घर वापस आना चाहता था, पैसा कमाना चाहता था। अपने परिवार को सपोर्ट करना चाहता था और फिर, आपको अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए घर वापस आना ही होता है।”
‘देव डी’ ने जीते थे 12 अवॉर्ड
अभय देओल का यह पूरा किस्सा ‘देव डी’ फिल्म से जुड़ा है, तो फिल्म के बारे में भी बता देते हैं। बता दें कि अनुराग कश्यप द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई इस फिल्म ने टोटल 12 अवॉर्ड जीते थे। फिल्म बहुत कम बजट में बनी थी, जिसने 20 करोड़ रुपए कमाए थे। इसमें अभय देओल के साथ माही गिल और कल्कि कोचलिन ने अहम भूमिका निभाई थी।
अभय देओल की आने वाली फिल्म
अभय देओल इस समय ‘जिंदगी को यस बोल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह 5 एपिसोड की सीरीज होने वाली है, जिसमें ऋतिक रोशन और फरहान अख्तर भी नजर आएंगे। इससे पहले, तीनों को ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’में एक साथ देखा गया था।
यह भी पढ़ें: