राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Who Is Goldy Barar: अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए जुर्म की दुनिया में कदम रखने वाला एक लड़का जिसका नाम सतिंदर सिंह है। पंजाब के फरीदकोट इलाके में जन्मा सतिंदर (Who Is Goldy Barar) अपने छोटे भाई के कातिलों की तलाश में जा मिला मशहूर गैंगस्टर लोरेन्स बिश्नोई से। सतिंदर सिंह का छोटा और चचेरा भाई गुरलाल बराड़ भी लोरेन्स बिश्नोई का करीबी रहा है।
एक घटना ने बना दिया सतिंदर को गोल्डी:
गुरलाल बराड़ की नजदीकियां बिश्नोई से तब बढ़ी जब लोरेन्स बिश्नोई पंजाब में एक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन चलता था। लोरेन्स बिश्नोई की इस स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन का नाम था, “स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ पंजाब युनिवर्सिटी” जिसे सोपू (SOPU) के नाम से भी जाना जाने लगा। गुरलाल की लोरेन्स से नजदीकियां इतनी बढ़ी की एक समय एस ओ पी यू का अध्यक्ष भी बना। इसी समय गुरलाल की दुश्मनी कई लोगों से हुई। इसी के चलते गुरलाल की जुलाई 2021 में चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में हत्या कर दी गयी।
बिश्नोई के साथ ले लिया भाई की हत्या का बदला:
सतिंदर को जब पता चला कि उसके चचेरे भाई गुरलाल की हत्या हो गयी है तो सतिंदर बदला लेने की आग में जलने लगा। इसी बीच गुरलाल के करीबी लोरेन्स बिश्नोई से सम्पर्क में आया। लोरेन्स ने सतिंदर को बताया कि उसके भाई की हत्या कांग्रेस युवा मोर्चा के लीडर गुरलाल पहलवान ने की है। इसके बाद सतिंदर ने गुरलाल पहलवान की तलाश शुरू कर दी। फरीदकोट में ही 24 साल के गुरलाल पहलवान की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी। इसमें मुख्य आरोपी इस बार गोल्डी बराड़ था। सतिंदर सरताज अब गोल्डी बराड़ (Who Is Goldy Barar) हो चुका था।
गोल्डी बराड़ अब विदेशों से करवाता है हत्याएं:
गोल्डी बराड़ (Who Is Goldy Barar) ने सोशल मीडिया पर पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मुसेवाला को मारने की जिम्मेदारी ली। इस बात की पुष्टि कई बार लोरेन्स भी अपने इंटरव्यू में कर चूका है। हालांकि तब से खबर यही आ रही है कि गोल्डी भारत से बहुत समय से बाहर ही है। कनाडा में रहते हुए ही उसने सिद्धू मुसेवाला की हत्या को अंजाम दिया था। खबरों की मानें तो कनाडा ही अब उसका स्थाई ठिकाना है जहाँ से वो भारत भर में एक्सटोर्शन, हत्याएं और अपहरण जैसे अपराधों को अपनी गैंग की मदद से करवाता है।
लोरेन्स जेल में भी गोल्डी से सम्पर्क में?
लोरेन्स बिश्नोई पिछले काफी समय से पुलिस की गिरफ्त में है। जेल में रहते हुए भी गोल्डी बराड़ उसके सम्पर्क में है। इस बात की तथ्यात्मक पुष्टि नहीं हुई है परन्तु लोरेन्स और गोल्डी ने जिस तरह से मुसेवाला की हत्या को अंजाम दिया इससे यही साबित होता नज़र आता है। अभी गोल्डी बराड़ (Who Is Goldy Barar) को भारतीय सरकार ने आतंकी घोषित कर दिया है। इसके पीछे की वजह ये बतायी गयी कि देश विरोधी और खालिस्तानी समर्थक संघटनों के साथ गोल्डी की सक्रियता साबित हुई है। हालांकि खालिस्तान के समर्थन की बात से लोरेन्स बिश्नोई ने हमेशा से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें: Dawood Ibrahim fingerprints: गुजरात के इस शहर की पुलिस के पास हैं दाऊद की उंगलियों के निशान!
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें.