Who is Javier Milei

जानिए कौन हैं अर्जेंटीना के अगले राष्ट्रपति ‘जेवियर माइली’, जिन्हे कहा जाता हैं अर्जेंटीना का ‘डोनाल्ड ट्रंप’

Who is Javier Milei: हाल ही में संपन्न हुए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति चुनाव में ‘जेवियर माइली’ ने बड़ी जीत दर्ज की हैं। उन्होंने इस चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी सर्जियो मस्सा को करीब 20 लाख वोटों से हराया हैं। आर्थिक संकट से जूझ रही अर्जेंटीना की जनता (Who is Javier Milei) ने इस बार बदलाव के लिए वोट डाला। इस चुनाव में ‘जेवियर माइली’ ने अपने देशवासियों से अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का वादा किया हैं। चलिए जानते हैं कौन हैं अर्जेंटीना के अगले राष्ट्रपति ‘जेवियर माइली’..? जिन्हे कहा जाता हैं अर्जेंटीना का ‘डोनाल्ड ट्रंप’…

Who is Javier Milei

कौन हैं जेवियर माइली?

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति चुनाव में ‘जेवियर माइली’ ने जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया हैं। 22 अक्टूबर, 1970 को जन्मे माइली ने बेलग्रानो यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है। विवादास्पद अर्थशास्त्री के रूप में जेवियर माइली जाना जाता हैं। उन्होंने राजनीति में प्रवेश से पहले अर्थशास्त्र और राजनीति पर कई पुस्तक भी लिखी हैं। माइली राजनीति में आने से पहले कई यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र पढ़ा चुके हैं। अर्जेंटीना की राजनीतिक पार्टी ‘ला लिबर्टाड अवान्जा’ के प्रमुख नेता माने जाते हैं।

Who is Javier Milei

चुनाव में कितने वोट से मिली जीत:

बता दें इस बार अर्जेंटीना के राष्ट्रपति चुनाव में देश में बढ़ाता आर्थिक संकट सबसे बड़ा मुद्दा माना गया। पिछले कुछ सालों में अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। इसको ही मुद्दा बनाकर उनकी पार्टी ने चुनाव लड़ा और बड़ी जीत हासिल की। इस चुनाव में माइली को कुल 55.8 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी मस्सा को 44.2 प्रतिशत वोट ही हासिल हुए। ‘जेवियर माइली’ ने करीब 20 लाख वोटों से जीत हासिल की।

Who is Javier Milei

अर्जेंटीना का ‘डोनाल्ड ट्रंप’:

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति चुनाव में ‘जेवियर माइली’ का कई विवादों से नाता जुड़ा हुआ हैं। उन्हें अर्जेंटीना का ‘डोनाल्ड ट्रंप’ कहा जाता हैं। ‘जेवियर माइली’ के लिए कहा जाता हैं कि 2017 में उन्होंने अपने एक कुत्ते की मौत के बाद उसका ‘क्लोन’ तैयार करने के लिए करीब 50,000 अमेरिकी डॉलर खर्च किए थे। उनके पास अभी भी कई कुत्ते हैं, जिनका नाम उन्होंने विश्वविख्यात अर्थशास्त्रियों के नाम रखा हैं।

रैलियों में आरी लेकर आते थे माइली:

राष्ट्रपति चुनाव की रैलियों में जेवियर माइली आरी लेकर आते थे। जब वो पहली बार आरी लेकर आए तो उनको देखकर हर कोई हैरान रह गया। फिर उन्होंने बताया कि यह आरी महंगाई में कटौती का प्रतीक हैं। उनके इस रूप को देखकर दुनियाभर में चर्चा हुई थी। अब देखना होगा कि जेवियर माइली कैसे अर्जेंटीना कि बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लेकर आते हैं..?

यह भी पढ़ें – World Cup 2023 : हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, शमी को गले लगा बढ़ाया हौसला…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।