Shanaya Kapoor: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी और अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर जल्द ही अपने परिवार के नक़्शे कदम पर चलते हुए इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। हाल ही में उनकी डेब्यू फिल्म तू या मैं का टीज़र रिलीज किया गया है। इसको लेकर उनके फैंस काफी खुश है, साथ ही उन्हें बेस्ट विशेज भी दे रहें हैं।
हालांकि, जब उनके कथित बॉयफ्रेंड करण कोठारी ने उन्हें लेकर एक बड़ा बयान दिया तो प्रशंसक उनकी ओर ध्यान दिए बिना नहीं रह सके। इस अपडेट ने उनकी निजी जिंदगी के बारे में उत्सुकता बढ़ा दी है। आपको बता दें, करण फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं, लेकिन सफलता उनके लिए कोई नई बात नहीं है। लेकिन असल में वह कौन हैं और अचानक से सुर्खियों में क्यों आ गए हैं?
शनाया कर रही है करण को डेट ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनाया कपूर इन दिनों कोठारी फाइन ज्वेल्स के मालिक अविनाश कोठारी के बेटे करण कोठारी को डेट कर रही हैं। दोनों की मुलाकात हुई एक ज्वैलरी ब्रांड शूट के दौरान हुई थी। आपको बता दें, शनाया ने उनके ब्रांड लिए एक शूट किया था। इस बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन ये अफवाह तेजी से तब फैली जब जब दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर मालदीव ट्रिप की तस्वीरें पोस्ट कीं। हालाँकि, उनके साथ होने की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन तस्वीरें एक ही बैकग्राउंड में ली गई थीं। जिससे फैंस ने कई तरह की अटकले लगाना शुरू कर दी।
बड़े-परदे पर दिखेंगी शनाया (Shanaya Kapoor)
इतना ही नहीं आपको बता दें, शनाया कपूर जल्द अपनी आने तू या मैं 2026 के साथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। यह फिल्म वैलेंटाइन डे 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी। इस फिल्म में शनाया के साथ आदर्श और गौरव भी दिखाई देंगे। हालांकि फिल्म से ज्यादा शनाया इन दिनों डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े करण ने प्रतिष्ठित कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से पढ़ाई की और फिर यूसीएलए में अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चले गए और लॉस एंजिल्स में भी शनाया की तरह ही कॉलेज में पढ़ाई की। वे वहां एक स्टार्टअप के भी मालिक हैं।फिलहाल करण कई स्टार्ट-अप प्रोजेक्ट्स में कमा कर रहन हैं, वह कार्या इंक. में पार्टनर हैं।
ये भी पढ़ें :