Kolkata New Police Commissioner: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताल पर बैठ जूनियर डॉक्टरों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया है। बता दें कि हड़ताली डॉक्टरों ने पांच शर्ते रखीं थी, जिनमें से एक शर्त कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को पद से हटाना भी शामिल था। आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार वर्मा के जिम्मा सौंपने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस के एडीजी, एसटीएफ के पद पर विनती गोयल को तैनात किया गया है।
पांच में से तीन मांगें हुईं पूरी
वहीं ममता सरकार ने कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले और डॉक्टकों की सुरक्षा को लेकर हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की 5 में से तीन मांगे पूरी कर दी हैं। जिनमें चिकित्सा शिक्षा निदेशक और स्वास्थ्य सेवा निदेशक को अपने पद से हटा दिया गया है। साथ ही पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को भी हटाकर आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
कौन हैं IPS अधिकारी मनोज कुमार वर्मा
मनोज कुमार वर्मा 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। कोलकाता का नया कमिश्नर बनने से पहले वे पश्चिम बंगाल पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) के रूप में पदस्थ थे। वे पहले बैरकपुर पुलिस कमिश्नर और सुरक्षा निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। वर्मा पश्चिम बंगाल पुलिस के शीर्ष वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने लंबे समय तक जंगालमहल क्षेत्र में फ्रंटलाइन पर काम किया है। वे सबसे प्रभावित क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात थे। उन्होंने माओवादी प्रभाव वाले कई जिलों में माओवादियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन का नेतृत्व किया था।
डॉक्टर्स कई दिनों से हैं हड़ताल पर
बता दें कि जूनियर डॉक्टर 10 सितंबर से राज्य के स्वास्थ्य मुख्यालय स्वास्थ भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टरों ने गोयल की कार्यप्रणाली की आलोचना करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। ममता सरकार ने उनकी इस मांग को पूरा कर दिया है।
ममता बनर्जी ने कहा कि गोयल के अलावा, कोलकाता पुलिस (उत्तर) के उप आयुक्त को भी हटाया जाएगा। इसके अलावा मेडिकल शिक्षा के निदेशक कौस्तव नाइक और स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक देबाशिष हल्दर को भी उनके पदों से हटा दिया गया है। कोलकाता पुलिस कमिश्नर वर्मा के सामने कोलकाता में कानून और व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
ये भी पढ़ेंः गणेश पूजा में CJI के घर जाने पर उठे सवालों पर PM मोदी ने कही ये बड़ी बात