जानें कौन हैं नितांशी गोयल, जिन्होंने आलिया भट्ट-कैटरीना कैफ को हराकर जीता ‘IIFA बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड

‘IIFA अवार्ड्स 2025’ का आयोजन पिंक सिटी जयपुर में किया गया था, जहां सितारों का जमावड़ा लगा हुआ था। इस शानदार शाम को फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए कई स्टार्स को खिताब से नवाजा गया, जिसमें एक नाम नितांशी गोयल का भी शामिल है। नितांशी की इस समय काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, इसका कारण यह है कि 17 वर्षीय नितांशी ने आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसी दिग्गज एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया।

नितांशी गोयल ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने आईफा में 10 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। इस फिल्म से अपना डेब्यू करने वाली नितांशी ने ‘फूल कुमारी’ का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें यह खिताब दिया गया। दिग्गज एक्टर्स बोमन ईरानी और बॉबी देओल ने उन्हें यह अवॉर्ड दिया। बता दें कि नितांशी ने आलिया भट्ट (जिगरा), कैटरीना कैफ (मेरी क्रिसमस), यामी गौतम (आर्टिकल 370) और श्रद्धा कपूर (स्त्री 2) को पछाड़कर अपना पहला बड़ा एक्टिंग अवॉर्ड जीता है।

कौन हैं नितांशी गोयल?

बता दें कि नितांशी गोयल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड मॉडल के रूप में की थी। 2015 में उन्होंने ‘मिस पैंटालून्स जूनियर फैशन आइकन’ का खिताब जीता था। बाद में वह ‘बीबा’, ‘अमूल’, ‘ईस्ट एसेंस’ और ‘इंडिका हेयर कलर’ जैसे ब्रांड्स के विज्ञापनों में दिखाई दीं।

केवल 9 साल की उम्र में उन्होंने अपना टेलीविज़न डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘नागार्जुन: एक योद्धा’, ‘कर्मफल दाता शनि’, ‘इश्कबाज़’, ‘थपकी प्यार की’, ‘डायन’ और ‘पेशवा बाजीराव’ में नजर आई थीं। इसके अलावा, वह ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘इंदु सरकार’ और ‘हुड़दंग’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इतना ही नहीं, इतनी सी उम्र में वह ‘लव स्लीप रिपीट’ और ‘इनसाइड एज 2’ जैसी वेब सीरीज़ में भी काम कर चुकी हैं।

नितांशी गोयल हैं एक उभरता सितारा

अभिनय के अलावा, नितांशी एक ट्रेन्ड कथक डांसर और सिंगर भी हैं। इंस्टा पर उनके 11 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। नितांशी ने अपनी स्कूली शिक्षा ‘द खेतान स्कूल’ और ‘रयान इंटरनेशनल स्कूल’ नोएडा से पूरी की। मात्र 17 वर्ष की उम्र में IIFA अवॉर्ड जीतने के साथ, वह अब बॉलीवुड में एक उभरता सितारा हैं।

‘लापता लेडीज़’ की कहानी

फिल्म ‘लापता लेडीज़’ की बात करें, तो इसे इंटरनेशनल लेवल पर ‘लॉस्ट लेडीज़’ के नाम से रिलीज़ किया गया था। यह किरण राव द्वारा निर्देशित 2023 की हिंदी भाषा की कॉमेडी-ड्रामा है। यह दो नवविवाहित दुल्हनों की कहानी बताती है, जो अपने पतियों के घर जाने वाली ट्रेन में गलती से बदल जाती हैं।

फिल्म में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन भी अहम भूमिका में हैं, जिन्हें उनकी एक्टिंग के लिए खूब सराहना मिली।

यह भी पढ़ें: