Rachin Ravindra: वनडे विश्वकप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने गत विजेता इंग्लैंड को 9 विकेट से बुरी तरह हराकर फाइनल में मिली हार का बदला चुकता किया। इस मैच में पहले कीवी गेंदबाज़ों (Rachin Ravindra) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और उसके बाद उनके दो बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड का बुरा हाल कर दिया। कीवी टीम की जीत में डिवॉन कॉनवे और रचिन रविंद्र की पारी का योगदान रहा। भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए अपना शतक पूरा किया। रचिन रविंद्र के नाम के पीछे की कहानी भी बड़ी जबरदस्त है….
पिता ने सचिन और द्रविड़ के नाम पर रखा नाम ‘रचिन’:
बता दें रचिन रविंद्र के नाम के पीछे की कहानी जानकर आपको हैरानी होगी। रचिन रविंद्र के पिता भारतीय टीम के बड़े प्रशंसक है, उन्होंने अपने जमाने के बेहतरीन बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर अपने बेटे का नाम ‘रचिन’ रखा। उन्होंने अपने बेटे को भी क्रिकेटर बनाने का सपना देखा था। जो उन्होंने पूरा भी कर दिखाया। उनके बेटे ने अब विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी से दुनियाभर के लाखों-करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया।
वर्ल्ड कप में उड़ाया इंग्लैंड का धुंआ:
रचिन रविंद्र को अमूमन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते देखा जाता है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ विश्वकप के पहले मैच में उन्हें एक विकेट के आउट होते ही बल्लेबाज़ी के लिए भेज दिया। उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की इकोनॉमी रिकॉर्ड ही बदल डाला। उन्होंने ओपनिंग वर्ल्ड कप मैच में ही 82 गेंदो पर शतक ठोक डाला। उनके बल्ले से इस पारी में 4 छक्के और 9 चौके भी देखने को मिले हैं। इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया।
वार्म अप मैचों में किया दमदार प्रदर्शन:
रचिन रविंद्र स्पिन गेंदबाज़ी के साथ अच्छी खासी बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं। भारतीय पिचों के हिसाब से उन्हें टीम में जगह मिली। इसका फायदा उन्होंने अपनी टीम को पहले मैच में दिला दिया। इससे पहले रचिन ने वार्म अप मैच में भी शानदार बल्लेबाज़ी की थी, जिसकी बदौलत उन्हें पहले मैच में बल्लेबाज़ी के लिए जल्दी मौका मिला।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।