Who is Siddharath Desai

रणजी क्रिकेट का नया सितारा सिद्धार्थ देसाई.. जिन्होंने अकेले एक पारी में 9 विकेट लेकर मचाया घमासान

Who is Siddharath Desai: भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर रणजी ट्रॉफी का रोमांच देखने को मिल रहा हैं। टीम इंडिया के तमाम बड़े सितारे अपनी रणजी होम टीम के लिए खेलते नज़र आ रहे हैं। स्टार खिलाड़ियों के बीच कुछ अनजान चेहरे भी रणजी में ट्रॉफी में जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें जम्मू कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ उमर नजीर मीर के बाद अब गुजरात के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई (Who is Siddharath Desai) का नाम भी जुड़ गया हैं। चलिए जानते हैं सिद्धार्थ देसाई के बारे में…

रणजी क्रिकेट का नया सितारा सिद्धार्थ देसाई:

रणजी क्रिकेट खेलकर टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना हर भारतीय खिलाड़ी का रहता हैं। कुछ खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने पर टीम इंडिया में जल्दी जगह भी मिल जाती हैं। अब इस लिस्ट में के नाम और जुड़ सकता हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं गुजरात के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई की। जिन्होंने अपनी करिश्माई स्पिन गेंदबाज़ी से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया हैं। उन्होंने उत्तराखंड की टीम के खिलाफ 9 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी हैं।

सिद्धार्थ देसाई की उम्र केवल 21 साल:

रणजी ट्रॉफी में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से चर्चा में आए सिद्धार्थ देसाई गुजरात की टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने गुजरात की टीम के लिए गज़ब की गेंदबाज़ी करते हुए उत्तराखंड को सिर्फ 111 रनों पर ढेर कर दिया है। सिद्धार्थ देसाई ने गेंद से कहर बरपाते हुए उत्तराखंड के नौ बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें सिद्धार्थ देसाई की उम्र केवल 21 साल हैं। उन्होंने णजी ट्रॉफी इतिहास में तीसरा बेस्ट बॉलिंग फिगर अपने नाम किया।

उमर नजीर ने मुंबई के बल्लेबाज़ों पर बरपाया था कहर:

बता दे इससे पहले जम्मू कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ उमर नजीर मीर ने एक के बाद एक चार विकेट हासिल किए। उसके बाद इस गेंदबाज़ की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही हैं। मुंबई के बल्लेबाज़ों पर जम्मू कश्मीर का ये अनजान गेंदबाज़ कहर बनकर टूट पड़ा। इसके वजह मुंबई के सात विकेट सिर्फ 47 रनों के स्कोर पर गिर गए।

ये भी पढ़ें :