Who is Vivek Bindra

Who is Vivek Bindra: कौन हैं विवेक बिंद्रा..? जानिए नेटवर्थ से लेकर उनके बारे में ये ख़ास जानकारियां…

Who is Vivek Bindra: सोशल मीडिया के जमाने में आजकल मोटिवेशनल स्पीकर की भरमार देखने को मिल रही है। इस लिस्ट में कुछ नाम बहुत फेमस हैं, जिनमें एक नाम विवेक बिंद्रा (Who is Vivek Bindra) का भी है। शायद ही कोई होगा जिसने इनके मोटिवेशनल वीडियो नहीं देखें होंगे। क्योंकि सोशल मीडिया की दुनिया में विवेक बिंद्रा एक जाना पहचाना नाम है। पिछले काफी समय से वो मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में अपनी एक विशेष पहचान बना चुके हैं। पिछले दिनों यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीपर संदीप माहेश्वरी के साथ उनकी बहस खुलकर सामने आई थी। जिसके बाद से लोगों इनके बारे में गूगल पर काफी सर्च कर रहे हैं। चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा…

फेमस इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर हैं विवेक बिंद्रा:

अब नाम से आप जान गए होंगे होंगे कि विवेक बिंद्रा सोशल मीडिया वाले कोई साधारण मोटिवेशनल स्पीकर नहीं बल्कि ये फेमस इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर हैं। इस क्षेत्र में इनके पास काम का बहुत ही लंबा अनुभव हैं। इनके सोशल मीडिया पर कई वीडियो बेहद वायरल हो चुके हैं। विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर हैं। विवेक लोगों को सफल बिजनेस चलाने और मार्केटिंग के टिप्स देते हैं।

यूट्यूब पर 21 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स:

सोशल मीडिया के जमाने का सही मायने में सबसे शानदार उपयोग विवेक बिंद्रा ने ही किया हैं। अपने बोलने की कला और अनुभव के चलते सोशल मीडिया पर इनसे लाखों नहीं अपितु करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर लोग बिजनेस के टिप्स सीखने के लिए विवेक बिंद्रा को फॉलो करते हैं। मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में उनकी यूट्यूब पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग हैं। फिलहाल उनके यूट्यूब पर 21 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

विवेक बिंद्रा की कुल नेटवर्थ:

जब कोई इंसान लोगों को सफल बिजनेसमैन बनने के गुर देता हैं तो उसका खुद का बिज़नेस तो आप जान ही सकते हैं कितनी ग्रोथ में होगा..? जी हां, मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के पास खुद का आलीशान मकान और महंगी गाड़ियां भी हैं। मोटिवेशनल शोज और वीडियोज से विवेक बिंद्रा अच्छी खास कमाई करते हैं। अगर उनकी नेथवर्थ की बात करें तो कई रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास कुल 1 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।

यह भी पढ़ें: YouTuber Kamiya Jani के जगन्नाथ मंदिर जानें पर क्यों हुआ हंगामा ? उठ रही गिरफ्तारी की मांग

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें