Kishore Kumar Birth Anniversary किशोर कुमार भारतीय इतिहास का वो सिंगर जिसे शायद ही किसी ने न सुना हो। अगर आप भी संगीत प्रेमी हो तो आपको भी किशोर कुमार के कई गाने पसंद होंगे। आज हम उनकी 106वीं बर्थ एनिवर्सिरी मना रहे और पूरे बालीवुड ने आज उन्हें याद करके श्रृद्धांजली दी है। क्या आपको पता है कि हम सबके पसंदीदा सिंगर किशोर कुमार एक बेहतरीन गायक होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्टर भी थे। आपने उनकी एक्टिंग तो देखी ही होगी, लेकिन हम आपको बताना चाहते है कि वो रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी एक दम ड्रामा किंग थे तो आज हम आपको बताने जा रहे उनसे जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा।
देव आनंद को क्यों गाली देकर भागे थे किशोर कुमार
दरअसल हुआ यूं कि अशोक कुमार और देव आनंद एक फिल्म में काम कर रहे थे। फिल्म में एक सीन के लिए देव आनंद के साथ एक लड़का चाहिए था। इस दौरान देव आनंद के पास खड़े अशोक कुमार ने कहा कि ये रोल किशोर कुमार कर लेंगे। बस फिर क्या जब डायरेक्टर ने किशोर कुमार को जब सीन समझाया कि जब देव आनंद कमरे में घुसे तो तुम्हें खरी खोटी सुनाना है। इसके जवाब में किशोर कुमार ने सिर्फ हां में सर हिला दिया। इसके बाद फिल्म का सीन शुरू हुआ। डायरेक्टर ने जैसे ही कहा एक्शन.. वैसे ही देव आनंद कमरे में घुसे और किशोर कुमार ने उन्हें खरी-खोटी की जगह कुछ ऐसा सुना दिया, जिसे सुनने के बाद जितने भी लोग सेट पर मौजूद थे वह दंग रह गए। दरअसल किशोर कुमार ने खरी-खोटी की जगह उन्हें सच में गंदी गालियां दी और भाग गए। डायरेक्टर पीछ से चिल्लाता रहा लेकिन वह वापस नहीं लौटे।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।
Leave a Reply