USA

अमेरिकी राष्ट्रपति हमेशा 20 जनवरी को क्यों लेते हैं शपथ, जानिए कौन दिलाता है शपथ

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। डोनाल्ड ट्रंप 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने के लिए तैयार हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में उन्‍होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ जीत दर्ज की है। आगामी 20 जनवरी 2025 के दिन वो शपथ लेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमेशा अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति 20 जनवरी के दिन ही शपथ क्यों लेते हैं। आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे।

अमेरिका के लिए 20 जनवरी खास दिन

बता दें कि अमेरिका के लिए 20 जनवरी खास दिन होता है। 20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति शपथ लेते हैं। इस दिन को अमेरिकी संविधान में 20वें संविधान के जरिए तय किया गया है। बता दें कि ये संशोधन 1933 किया गया गया था। इससे पहले पहले नए राष्ट्रपति के लिए शपथ का दिन 04 मार्च होता था। इस दिन को अमेरिका में इनोगरेशन डे यानी उद्घाटन दिवस कहा जाता है।

मंगलवार को होता है चुनाव

इतना ही नहीं अमेरिका में जब चार साल बाद चुनाव होता है, तो ये आमतौर पर नवंबर के पहले मंगलवार को होता है। वहीं नए प्रेसीडेंट 20 जनवरी को पद की शपथ लेकर व्हाइट हाउस में दाखिल होता है। दरअसल अमेरिका में चार साल बाद जब प्रेसीडेंट इलेक्शन होता है, तो नवंबर महीने के पहले सोमवार के अगले दिन मंगलवार को होते हैं. यानी अगर मंगलवार दिन से नवंबर की शुरुआत हो रहा है, तो उस दिन वोटिंग नहीं होता है। वो हमेशा महीने के पहले सोमवार के अगले दिन ही होता है।

1845 से हर मंगलवार होता है चुनाव

अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव 1845 से ही मंगलवार के दिन होता है। ऐसा इसलिए होता है कि रविवार का दिन तो प्रार्थना का दिन होता है। ऐसे में अगर कोई उस दिन वोटिंग सेंटर से दूर होता था, तो उसको आने के लिए कुछ समय मिल जाता है। इस वजह से सोमवार के बाद मंगलवार को वोटिंग डे यानि इलेक्शन डे के लिए होता है। अमेरिका में ये परंपरा पिछले 179 सालों से नहीं बदली है।

वोटिंग से शपथ तक लेम डक

अमेरिकी चुनाव में जीतने और शपथ ग्रहण के बीच के दिनों को लेम डक कहते हैं। इस दौरान एक निवर्तमान राष्ट्रपति महत्वपूर्ण शक्ति के बिना पद पर बना रहता है। राष्ट्रपति इस दौरान बड़ा फैसला नहीं ले सकता है। 20 जनवरी की दोपहर में राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हैं। हालांकि अगर 20 जनवरी को रविवार पड़ता है, तो उस दिन निजी शपथ ली जाती है, उसके बाद 21 जनवरी को सार्वजनिक समारोह होता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति को कौन दिलाता है शपथ?

अमेरिकी राष्ट्रपति को शपथ दिलाने की जिम्मेदारी चीफ जस्टिस ऑफ़ द यूनाइटेड स्टेट्स (Chief Justice of the United States) के पास होती है। यह व्यक्ति अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय का प्रमुख होता है और शपथ ग्रहण के दौरान वो नए राष्ट्रपति को शपथ दिलाते हैं।