loader

Mahadev App Scam : क्या है महादेव ऐप और क्यों रणबीर कपूर को ईडी ने भेजा समन, एक क्लिक में समझिए पूरा मामला…

Why ED sent Summon to Ranbir Kapoor and What is Mahadev App Scam
Why ED sent Summon to Ranbir Kapoor and What is Mahadev App Scam

Mahadev App Scam : महादेव गेमिंग ऐप केस में प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेज 6 अक्टूबर को हाजिर होने के लिए कहा है। इस ऐप का प्रमोट करने वाले नामो में सौरभ चंद्रकार और रवि उप्पल भी शामिल है। हाल ही में सौरभ चंद्राकर अपनी शादी की वजह से चर्चा में आया था। चंद्राकर ने दुबई में शादी की थी और उसमें पानी की तरह पैसा बहाया था। उसकी शादी में बॉलीवुड से जुड़े लोग भी दुबई गए थे। आइए जानते है महादेव ऐप है क्या…

महादेव गेमिंग ऐप या सट्टा ऐप

महादेव ऐप (Mahadev App Scam) के बारे में बात करें तो उसके प्रमोटर इसे गेमिंग ऐप बताते है लेकिन जांच ऐजिंसियों को शक था कि इसके जरिए सट्टेबाजी को भी अंजाम दिया जा रहा है। इसमें कई पैसेवालों ने भी पैसा लगाया था। ऐसी अफवाह भी है कि अंडरवर्ल्ड का भी पैसा लगा है। इस ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर में कहा जाता है कि इससे पहले वह एक जूस की दुकान चलाता था, जिसके जरिए से उसने धीरे-धीरे अपनी पहचान बढ़ाई और कुछ नेताओं की मदद से वह सट्टे के धंधे में घुस गया औऱ अपनी काली कमाई को सफेद करने के लिए उसने इस ऐप को बनाया। जिसे वह गेमिंग ऐप कहता था लेकिन उसकी आड़ में वह काली कमाई भी करता था।

प्वाइंट्स में समझिए महादेव ऐप (Mahadev App Scam) को
  • महादेव ऐप सट्टा ऐप को गेमिंग ऐप का नाम दिया गया
  • इस ऐप के दो प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल महादेव
  • सौरभ चंद्राकर, छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला
  • दुबई में की थी शादी, करीब 200 करोड़ किए खर्च
  • शादी में बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे हुए थे शामिल
  • बॉलीवुड के करीब 17 कलाकार ईडी के निशाने पर
  • इस केस में टाइगर श्राफ, नेहा कक्कड़, सनी लियोनी, राहत फतेह अली खान के नाम आए सामने
  • ईडी की छापेमारी में महादेव ऐप से संबंधित 417 करोड़ की अवैध रकम बरामद
हवाला कारोबार का शक

सौरभ चंद्राकर तब चर्चा में आया जब योगेश पोपट नाम के एक इवेंट कंपनी पर ई़डी ने छापेमारी की। ईडी की रेड में पता चला कि शादी में नकद भुगतान के लिए हवाला ऑपरेटर्स की मदद ली गई थी। योगेश पोपट की इवेंट कंपनी को 112 करोड़ का भुगतान किया गया था जिसमें 42 करोड़ का भुगतान नकद में थी। यहां सवाल यह है कि बॉलीवुड हस्तियों को पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है। दरअसल जांच एजेंसी को शक है कि इन लोगों को हवाला के जरिए भुगतान किया गया था।

यह भी पढ़ें – Viju Khote : महज 7 मिनट के रोल के लिए ले डाली थी इतनी फीस, क्या आप जानते है इस एक्टर को ??

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]