WI vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड की टीम का वनडे क्रिकेट में ख़राब प्रदर्शन एक बार फिर जारी रहा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे सीरीज में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज (WI vs ENG 3rd ODI) में इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए उनके बल्लेबाज़ों ने दमदार प्रदर्शन किया। तीसरे वनडे में कैसी कार्टी और ब्रैंडन किंग ने शतक ठोका। इस मैच में वेस्टइंडीज ने आठ विकेट जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम की।
वेस्टइंडीज ने सीरीज 2-1 से की अपने नाम:
बता दें इस सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। दूसरे मुकाबले में भी कप्तान लियाम लिविंगस्टोन की धाकड़ पारी देखने को मिली। लिविंगस्टोन ने शतक जड़ते हुए दूसरे वनडे में टीम को जीत दिलाई थी। लेकिन वेस्टइंडीज ने पहले वनडे के बाद तीसरे वनडे में जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। यह एक साल में दूसरा मौका था, जब वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में हराया है। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर भेजा था।
कार्टी और किंग के तूफ़ान में उड़ी इंग्लैंड:
इस मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 264 रनों का लक्ष्य रखा था। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए कैसी कार्टी और ब्रैंडन किंग ने शतक लगाकर टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई। इस मुकाबले में कार्टी ने 97 गेंदों पर धमाकेदार शतक ठोका। जबकि किंग ने भी इंग्लैंड के जख्मों पर शतक लगाकर नामक छिड़कने का काम किया।
अल्जारी जोसेफ का कप्तान से हुआ झगड़ा:
इस मैच में एक बड़ा ड्रामा भी देखने को मिला। वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ का कप्तान से झगड़ा हो गया। इसके बाद गुस्से में वो मैदान छोड़कर भी चले गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें अल्जारी जोसेफ की कप्तान के साथ फील्डिंग प्लेसमेंट को लेकर तीखी बहस हो गई।
ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम