इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को हराकर रचा इतिहास, हीरो से जीरो बन गए आंद्रे रसैल
WI vs ENG 3rd T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद इंग्लैंड ने धमाकेदार वापसी की है। शनिवार को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले (WI vs ENG 3rd T20) में विंडीज टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 223 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाज़ों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के आगे उन्होंने घुटने तक दिए। इंग्लैंड ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड के लिए फील साल्ट ने नाबाद 109 रन बनाए।
वेस्टइंडीज को हराकर रचा इतिहास:
इंग्लैंड की टीम ने इस जीत के साथ कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए। टी-20 इतिहास में रनों का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम की यह सबसे बड़ी जीत हो गई। इसका श्रेय ओपनर बल्लेबाज़ फील साल्ट के साथ हैरी ब्रूक को जाता है। अंतिम ओवर में जीत के लिए 21 रनों की दरकरार थी। लेकिन ब्रूक ने एक गेंद छोड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। ब्रूक ने सिर्फ 7 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
हीरो से जीरो बन गए आंद्रे रसैल:
करीब दो साल बाद टीम में वापसी करने वाले आंद्रे रसेल ने पहले टी-20 में अपने दम पर टीम को जीत दिलाई थी। लेकिन तीसरे मैच में आंद्रे रसेल हीरो से जीरो बन गए। क्योंकि जब इंग्लैंड को अंतिम ओवर में 21 रनों की जरुरत थी, तब कप्तान ने विश्वास के साथ उनके हाथ में गेंद सौंपी थी। लेकिन उन्होंने पांच गेंदों पर 21 रन देकर टीम की हार की कहानी लिख दी। सोशल मीडिया पर अब फैंस उनसे काफी नाराज़ दिखाई दे रहे है।
फील साल्ट का तूफानी शतक:
इस मैच में इंग्लैंड के सामने विंडीज टीम ने 223 रनों की चुनौती रखी थी। पहले दो टी-20 में हार के बाद टीम का मनोबल काफी गिरा हुआ था। ऐसे में इस जीत के लिए किसी न किसी को एक साहसिक पारी खेलनी थी। जो काम फील साल्ट ने कर दिखाया। साल्ट ने अपनी इस पारी में सिर्फ 56 गेंदों पर 109 रन बनाकर टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 छक्के और 4 चौके जड़े।
यह भी पढे़ं – IND vs SA 1st T20: गिल के साथ यशस्वी कर सकते हैं पारी की शुरुआत, जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।