WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों का पहला मुकाबला तीसरे ही दिन समाप्त हो गया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत भारत ने इस मैच में पारी और 141 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। टीम इंडिया के लिए इस मैच में आर. अश्विन और यशस्वी जायसवाल ने करिश्माई प्रदर्शन किया। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी ये ख़ास बातें…
यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में ठोका शतक:
टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने करिश्माई बल्लेबाज़ी से फैंस का दिल जीत लिया। भारत को पिछले काफी समय से एक अच्छा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ की काफी जरुरत थी। लेकिन इसकी कमी अब यशस्वी जायसवाल ने पूरी की। अपने पदार्पण मैच खेल में यशस्वी जायसवाल ने दमदार बल्लेबाजी के दम पर शतक जड़ा। जायसवाल ने 215 गेंदों में 11 चौकों की मदद से शतक लगाया। हालांकि जायसवाल दोहरे शतक से चूक गए और 171 रन बनाकर आउट हो गए।
आर अश्विन के सामने विंडीज बल्लेबाज़ों ने टेके घुटने:
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों को अश्विन ने खूब चकमा दिया। दोनों ही पारियों में अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की। पहली पारी में अश्विन ने पांच विकेट लिए तो दूसरी पारी में उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि अश्विन ने मैच में 12 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन ने 8वीं बार एक टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेकर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है।
वेस्टइंडीज का लचर प्रदर्शन:
इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला। दोनों ही पारियों में वेस्टइंडीज की टीम 150 रनों के आंकड़े को पारी नहीं कर पाई। दूसरी पारी में तो टीम का हाल और भी बुरा नज़र आया। दूसरी पारी में विंडीज टीम 130 रनों पर ढेर हो गई। मेजबान विंडीज टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने कमाल का खेल दिखाया और एक पारी 141 रन से जीतने में सफलता हासिल की है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें
Leave a Reply