loader

WI vs SA 1st Test: बल्लेबाजों ने बचाई विंडीज टीम की लाज, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ

WI vs SA 1st Test

WI vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ। एक समय लग रहा था कि मेहमान अफ़्रीकी टीम इस मैच में आसानी से जीत दर्ज कर सकती है। लेकिन टेस्ट मैच के अंतिम दिन वेस्टइंडीज (WI vs SA 1st Test) के बल्लेबाजों ने संयम से बल्लेबाज़ी करते हुए टेस्ट को ड्रा करवा दिया। बता दें इस टेस्ट को जीत के लिए विंडीज टीम को 298 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 201 रन बनाए। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मुकाबला ड्रा रहा।

टेस्ट में बारिश की खलल:

वेस्टइंडीज में खेले गए इस टेस्ट के पांचों दिन के खेल में बारिश की खलल देखने को मिली। टेस्ट के पहले दिन तो बारिश के कारण 15 ओवर का खेल हो सका। ऐसे में बारिश के चलते इस टेस्ट मैच में काफी कम ओवर फेंके गए। लेकिन इसके बावजूद इस टेस्ट में रोमांच बना रहा। इस टेस्ट आखिरी दिन भी बारिश ने खेल का सारा मजा बिगाड़ दिया। इस टेस्ट में अंतिम दिन वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नज़र आने लगा था।

कुछ ऐसा रहा टेस्ट का रोमांच:

इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 357 और वेस्टइंडीज ने 233 रन बनाए थे। इसके बाद अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 173 रन बनाकर वेस्टइंडीज को खेलने बुला लिया। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 298 रन का लक्ष्य दिया था। टेस्ट के आखिरी दिन विंडीज टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए थे। जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तान की सहमति से इस टेस्ट को ड्रा पर खत्म कर दिया गया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स में हुआ ये फेरबदल:

बता दें इस टेस्ट सीरीज के परिणाम का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स में देखने को मिला। टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म होने के चलते दोनों टीमों को चार-चार अंक दिए गए। फिलहाल पॉइटंस टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम अब 16 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। जबकि वेस्टइंडीज की टीम के साथ 20 प्वाइंट्स है और वह नौवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ अफ्रीका की दमदार वापसी, तीसरे दिन 212 रनों की बढ़त

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]