WI Vs SA 2nd Test

WI Vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका का पलड़ा हुआ मजबूत, 239 रनों की बनाई बढ़त

WI Vs SA 2nd Test: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच गयाना में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज (WI Vs SA 2nd Test) की टीम बैकफुट पर नज़र आ रही है। जबकि साउथ अफ्रीका ने दूसरी में 239 रनों की बढ़त के साथ मैच में पकड़ मजबूत बना ली है। बता दें दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं। इससे पहले अफ्रीका को पहली पारी में 16 रन की बढ़त मिली थी।

साउथ अफ्रीका का पलड़ा हुआ मजबूत:

इस टेस्ट मैच में मेहमान टीम का पलड़ा काफी मजबूत नज़र आ रहा है। क्योंकि यहां गेंदबाज़ों के लिए काफी मदद है। ऐसे में बल्लेबाज़ों के लिए कठिन इस पिच पर वेस्टइंडीज को कम से कम 300 रनों से ज्यादा का स्कोर चेज करना पड़ सकता है। साउथ अफ्रीका की कुल बढ़त 239 रनों की हो गई है। फिलहाल क्रीज पर वियान मुल्डर 34 और काइल वेरिन 50 रन बना कर खेल रहे हैं। दूसरी पारी में एडेन मार्करम और टोनी डी जोरजी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े।

पहले दिन गिरे 17 विकेट:

गयाना की पिच पर दूसरे दिन बल्लेबाज़ी काफी आसान नज़र आ रही थी। लेकिन इससे पहले खेले गए पहले दिन के खेल में कुल 17 विकेट गिरे। अफ्रीका की पूरी टीम 160 रनों पर ढेर हो गई। इसमें चार अफ़्रीकी बल्लेबाज़ तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि इसके जवाब में उतरी विंडीज टीम ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 97 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी पारी को 144 रनों तक बढ़ाया। जेसन होल्डर ने इस पारी में सर्वाधिक 54 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ अफ्रीका की दमदार वापसी, तीसरे दिन 212 रनों की बढ़त