दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतकर भारत और ऑस्ट्रेलिया का संयुक्त टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ा
WI Vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने शनिवार को गुयाना में टेस्ट सीरीज जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पलड़ा भारी कर लिया। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली प्रोटियाज टीम (WI Vs SA 2nd Test) ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 262 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली थी। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
प्रोटियाज का वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
अफ्रीका टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार टेस्ट रिकॉर्ड है। अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक खेले गए 33 टेस्ट मुकाबलों में से सिर्फ 3 में ही हार का सामना करना पड़ा है। दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1998 से लगातार दसवीं टेस्ट सीरीज जीती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा
दक्षिण अफ्रीका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लगातार दस टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन गई। इसके साथ ही उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतने के पिछले संयुक्त रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही इस रिकॉर्ड को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही बनाया था। भारत ने 2002 से इसे बरकरार रखा है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 2000 से 2022 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीती थी।
दक्षिण अफ्रीका ने ऐसे बनाया विंडीज पर दबदबा
अफ्रीका ने 1991-92 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज (एक मैच) खेली थी, उसमें उसे हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी तरह से दबदबा बनाकर रखा। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 2007 में पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच हारा था।
ये भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ अफ्रीका की दमदार वापसी, तीसरे दिन 212 रनों की बढ़त