WI vs SA 3rd T20: वेस्टइंडीज ने टेस्ट सीरीज का लिया बदला, अफ्रीका को टी-20 सीरीज में 3-0 से दी मात
WI vs SA 3rd T20: अपनी सरजमीं पर वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी। लेकिन अब इस सीरीज हार का बदला टी-20 सीरीज में ले लिया। तीन मैचों की टी-20 सीरीज (WI vs SA 3rd T20) में वेस्टइंडीज ने अफ्रीका को 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ़ कर दिया। अपनी टीम के इस प्रदर्शन से अफ़्रीकी फैंस काफी निराश हो गए। तीसरे और आखिरी टी-20 में बारिश के चलते मैच में रुकावट भी हुई। लेकिन फिर 13-13 ओवर का मुकाबला देखा गया। जिसमें वेस्टइंडीज ने आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सभी को हैरान कर दिया।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:
बता दें तीसरे टी-20 में बारिश ने शुरुआत में मैच का मज़ा किरकिरा कर दिया। लेकिन फिर ग्राउंड्समैन की मेहनत के चलते मैच दो घंटे बाद शुरू हुआ। इस मैच में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने सिर्फ 9.2 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। एक बार फिर इस मैच निकोलस पूरन ही अफ्रीका के हार के कारण बने। उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से मैच का पासा पलट दिया।
अफ्रीका को टी-20 सीरीज में 3-0 से दी मात:
वेस्टइंडीज को उनकी धरती पर टी-20 में हराना कोई खिताब जीतने से कम नहीं होता है। क्योंकि वेस्टइंडीज में टी-20 के एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। अफ्रीका को भी इस बात का मालूम अच्छी तरह पड़ गया। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन और शाई होप की तूफानी पारी देखने को मिली। इसके साथ ही अफ्रीका ने इस टी-20 सीरीज में तीनों ही मैचों में हार का सामना किया। टेस्ट सीरीज में 1-0 से मिली हार का बदला वेस्टइंडीज टीम ने टी-20 सीरीज में ले लिया। तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने अफ्रीका को 3-0 से हराकर दम लिया।
होप-पूरन का बड़ा धमाका:
इस मैच में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 13 ओवर में 108 रनों का स्कोर बनाया था। अफ़्रीकी बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्बस ने तीसरे टी-20 में 45 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत अफ्रीका ने इस मैच में 13 ओवर में 108 रनों का स्कोर बनाया था। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने 13 गेंदों पर चार छक्के और दो चौके मार पूरन 35 रन बनाए। जबकि शाई होप एक तरफ डटे रहे और 24 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को टेस्ट में पहली बार हराया