महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद एक नाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत किया है। महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में तीनों दलों को मिलाकर ही सरकार बनेगी। वहीं सीएम शिंदे ने इशारे में बताया दिया है कि अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का होगा, मुझे ये मंजूर है।
बीजेपी से होगा अगला मुख्यमंत्री
एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज हमारे राज्य में महायुति को जो जीत हासिल हुई है, उसके लिए सभी का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि ये भूतपूर्व जीत है। इसलिए मैं महायुति के सभी लोगों को और वोटरों को धन्यवाद दूंगा। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में जो काम किए वो सपना बालासाहब ठाकरे का था। उन्होंने इस काम के दौरान इसमें नरेंद्र मोदी और अमित शाह पीठ पर खड़े रहे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बालासाहब ठाकरे की विचारधारा पर चलती है। सीएम का मतलब है कॉमन मैन। मैं एक कार्यकर्ता के रुप में काम किया है। मैंने यही सोचकर काम किया। हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए। मैंने नागरिकों का दर्द देखा है, उन्होंने कैसे अपना घर चलाया।
पीएम मोदी लेंगे फैसला
कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के अगला मुख्यमंत्री भाजपा से ही होगा। मैंने पीएम मोदी को फोन करके कहा था कि हमारे बीच कोई अड़चन नहीं है। आप जो भी फैसला करेंगे वो हमें मंजूर होगा। हम सब एनडीए का हिस्सा हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कुछ भी निर्णय लेंगे, वो शिवसेना को मंजूर है। उन्होंने कहा कि महायुति मजबूत है और हम सब मिलकर काम करने को तैयार हैं।
महायुति गठबंधन की सरकार
महायुति की कुल 235 सीटों में से बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के बयान के बाद माना जा रहा है कि अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हो सकते हैं।