दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने के बाद से ही यह सवाल उठ रहा था कि आखिर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा कब पूरा होगा। अब इस सवाल का जवाब मिल गया है। BJP के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने घोषणा की है कि 8 मार्च से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि, पहली किस्त मिलने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है।
क्या है योजना?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना को ‘महिला समृद्धि योजना’ नाम दिया गया है। यह योजना दिल्ली की गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की जा रही है।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कब शुरू होगी?
मनोज तिवारी ने बताया कि 8 मार्च से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की जाएगी और अगले डेढ़ महीने में पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। तिवारी ने सभी पात्र महिलाओं से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील भी की है।
पहली किस्त कब मिलेगी?
हालांकि, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद पहली किस्त मिलने में अभी वक्त लग सकता है। अनुमान है कि अप्रैल के अंत तक पहली किस्त महिलाओं के खाते में पहुंच सकती है।
AAP ने उठाए सवाल
इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) ने BJP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था, उसे पूरा करने में BJP सरकार पहली कैबिनेट बैठक में ही नाकाम रही। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दावा किया कि पिछली AAP सरकार ने BJP के लिए “खाली खजाना” छोड़ा है। हालांकि, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि BJP सरकार अपने सभी वादे पूरे करेगी। AAP की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने BJP को उनके वादों की याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव से पहले BJP ने कहा था कि 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला के खाते में 2500 रुपये आ जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि BJP ने एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में देने और होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने का भी वादा किया था।
BJP का जवाब
AAP के हमलों पर BJP ने भी जवाब दिया है। दिल्ली BJP के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि AAP के नेता बेरोजगार हो गए हैं और “काल्पनिक” मुद्दे बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि BJP अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
सचदेवा ने यह भी कहा कि 8 मार्च को रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा, “8 तारीख आने दीजिए, आप ये देखेंगे।”
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आश्वासन
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों को आश्वासन दिया था कि BJP सरकार महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद देने के अपने चुनावी वादे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा था कि पहली किस्त 8 मार्च तक महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:‘लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है’: BJP नेता प्रहलाद पटेल, कांग्रेस ने किया पलटवार