Indian Railway Rules: अब बिना टिकट के महिलाएं ट्रेन में कर सकती है यात्रा? ये है नियम

Indian Railway Rules: क्या बिना ट्रेन टिकट के महिलाएं यात्रा कर सकती है? ट्रेन से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. कई लोग ऐसे भी होते हैं जो बिना टिकट के यात्रा करते हैं. वैसे तो ट्रेन में बगैर टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध होता है. लेकिन ऐसा होता है कि किसी वजह से कोई महिला या बच्चा बिना टिकट के ट्रेन पर चढ़ जाता है। तो क्या ऐसी स्थिति में उस महिला या बच्चे को ट्रेन से नीचे उतार दिया जाता है? क्या इंडियन रेलवे (Indian Railways) की तरफ से कोई कार्रवाई होती है?

Indian Railway Rules: इंडियन रेलवे से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. ऐसे में सभी को टिकट मिल पाना थोड़ा मुश्किल होता है. वेटिंग के चलते कई लोगों के टिकट कन्फर्म नहीं हो पाते हैं क्या बिना ट्रेन टिकट के महिलाएं यात्रा कर सकती है? अब सवाल उठता है कि अगर कोई महिला यात्री बिना टिकट के ट्रेन में सफर कर रही है तो क्या टीटी भी उसे उतार देगा? रेलवे के अधिनियम धारा 139 के अनुसार। बिना टिकट के चढ़ी कोई भी अकेली महिला या नाबालिक को रात के समय ट्रेन से उतारा नहीं जा सकता है।

अकेली महिला यात्री के लिए ये है नियम

Indian Railway Rules: इस संबंध में रेलवे का नियम थोड़ा अलग है. जांच के दौरान बगैर टिकट पाए जाने पर अकेली महिला को रात के समय किसी भी खाली पड़े स्टेशन पर कोच से नीचे नहीं उतारा जा सकता है. इसके साथ ही दिन में भी किसी ऐसे स्टेशन में उसे कोच से नीचे नहीं उतारा जा सकता है, जहां पर उसकी सुरक्षा को खतरा हो सकता हो. अगर टीटी उसे उतारता भी है तो उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जीआरपी या आरपीएफ की होगी.

यदि कोई अकेली महिला या नाबालिक बच्चा बिना टिकट के ट्रेन में सफर करता पकड़ा जाए तो केवल दिन के समय में ही उसे प्रारंभिक स्टेशन, टर्मिनल जंक्शन या सिविल जिले के मुख्यालय में स्थित स्टेशन पर उतारा जा सकता है। रात के समय TTE बिना टिकट की यात्रा कर रही महिला को ट्रेन से नीचे उतारने या किसी दूसरे बोगी में जाने के लिए नहीं कह सकता जब तक की वहां कोई महिला कांस्टेबल ना आ जाए।

रेलवे की तरफ से कई छूट

Indian Railway Rules: रेल में 45 साल के ऊपर की महिलाओं को लेडिस कोटा में प्राथमिकता मिलती है साथ ही 45 साल की महिला के साथ 3 साल तक का बच्चा ट्रेन में फ्री में ट्रेवल कर सकता है। इसके अलावा जिन महिलाओं को राष्ट्रपति से पुलिस मेडल और इंडियन पुलिस अवार्ड प्राप्त होता है उन महिलाओं को भी किराए में 50% तक की छूट दी जाती है।

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें