Womens T20 WC final: महिला टी-20 विश्वकप में रविवार को खिताबी भिड़ंत होगी। टी-20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला (Womens T20 WC final) न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। दुबई के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। वहीं दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज को आठ रनों से हराकर 14 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी मजबूत पक्ष:
इस मैच में साउथ अफ्रीका का पलड़ा कीवी टीम के मुकाबले ज्यादा मजबूत नज़र आ रहा है। इस समय अफ्रीका की बल्लेबाज़ों की जबरदस्त फॉर्म देखने को मिल रही है। इसमें कप्तान लौरा वोल्वार्ट, तज़मीन ब्रिट्स और एनेक बॉश की तिगड़ी शामिल है। इनके आलावा अफ्रीका की टीम में मिडिल ऑर्डर में मरीज़नने कैप, क्लो ट्रायोन जैसी बल्लेबाज़ शामिल है।
एमेलिया कैर के भरोसे कीवी टीम:
जबकि दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड की टीम भी इस समय जबरदस्त लय में नज़र आ रही है। टीम इंडिया को हराकर कीवी टीम ने अपना शानदार आगाज किया था। उसके बाद सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को मात देकर न्यूज़ीलैंड की टीम ने फाइनल का सफर तय किया है। फाइनल में कीवी टीम को एमेलिया कैर पर पूरा भरोसा है। उनके आलावा बल्लेबाज़ी में कप्तान सोफी डिवाइन से टीम को बड़ी उम्मीद रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे अधिक खिताब:
बता दें महिला टी-20 विश्वकप का यह नौंवा एडिशन हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक छह बार यह खिताब अपने नाम किया है। जबकि वेस्टइंडीज और इग्लैंड की टीम ने भी एक-एक बार यह ख़िताब अपने नाम किया है। इस बार न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ़्रिका में से एक नई टीम पहली बार चैंपियन बनेगी।
ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम