Womens T20 World Cup 2024: क्रिकेट फैंस को जल्द ही एक और बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट देखने को मिलेगा। इस साल अक्टूबर में महिला टी-20 विश्वकप (Womens T20 World Cup 2024) का आयोजन यूएई में होगा। इसको लेकर पहले पाकिस्तान ने और फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान किया था। अब बीसीसीआई ने भी मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी। बता दें हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी जिम्मा संभालेंगी। जबकि स्मृति मंधाना टीम में उपकप्तान बनाया गया है।
ये तीन प्रमुख खिलाड़ी:
भारतीय टी-20 विश्वकप टीम में ज्यादातार वहीं खिलाड़ी शामिल हैं, जो फिलहाल टीम इंडिया में खेल रहे हैं। हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के अलावा शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज को टीम में जगह मिली हैं। जबकि विकेटकीपर के रूप में यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष को शामिल किया गया है। वहीं गेंदबाज़ी का जिम्मा रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, शोभना और हेमलता संभालेंगी।
दुबई में खेलेगा जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला:
महिला टी-20 विश्वकप में सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हुई है। इस मैच का दोनों देशों के खेल प्रेमियों को ख़ासा इंतज़ार है। बता दें आईसीसी के तय कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच 6 अक्टूबर को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। बता दें पहले यह मुकाबला बांग्लादेश में होना था, लेकिन वहां राजनीतिक संकट के बीच इसे यूएई शिफ्ट किया गया है।
महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्टिका भाटिया (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर, आशा शोभना, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव, सजना सजीवन और श्रेयंका पाटिल
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा छोड़ देंगे अजित वाडेकर को पीछे…