loader

IND vs ENG: लखनऊ में आज भारत और इंग्लैंड के बीच होगी भिड़ंत, जानिए मैच से जुड़ी ख़ास बातें…

IND vs ENG

IND vs ENG: वनडे विश्वकप में टीम इंडिया का आज और एक बड़ा इम्तिहान होगा। लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में भारत की इंग्लैंड से भिड़ंत होगी। भले इंग्लैंड का अब तक सफर काफी निराशाजनक रहा हो लेकिन भारत के खिलाफ (IND vs ENG) उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहता है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान हर हाल में जीत चाहेंगे। जबकि भारतीय बल्लेबाज़ों की जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए इंग्लिश खिलाडियों के लिए यह चुनौती काफी मुश्किल रहेगी।

World Cup 2023

इंग्‍लैंड टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर:

बता दें आज का मुकाबला भारत से ज्यादा इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अगर इस मैच में इंग्लैंड को हार मिलती है तो उसका विश्वकप का सफर यहीं थम जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ी आज अपना पूरा दमखम लगा देंगे। इंग्लैंड ने अपने पांच मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की। जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पॉइटंस टेबल में गत विजेता इंग्लैंड सबसे नीचे स्थान पर बनी हुई है।

भारत की एक और जीत पर रहेगी नज़र:

दूसरी तरफ टीम इंडिया का इस विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। भारतीय टीम ने अब तक खेले गए अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया आज इकाना में इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस मैच में कप्तान रोहित तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री तय मानी जा रही है।

भारत-इंग्लैंड हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

बता दें इंग्लैंड और भारत के बीच जब भी कोई वनडे मुकाबला खेला जाता है तो बराबर की टक्कर देखने को मिलती है। भारत और इंग्लैंड के बीच 106 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 57 मुकाबले जीत दर्ज की हैं, जबकि इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच विश्वकप में 8 मुकाबलों में से टीम इंडिया ने तीन में दर्ज की है। वहीं, इंग्लैंड ने चार जीते हैं और एक का नतीजा नहीं निकाला।

यह भी पढ़ें – Keshav Maharaj ‘Jai Shree Hanuman’: बजरंग बलि के भक्त हैं साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज केशव महाराज…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]