World Cup 2023: पाकिस्तान के विश्वकप से बाहर होने के साथ ही अंतिम चार टीमों का पता चल गया। इस बार विश्वकप में सेमीफाइनल के लिए चार टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। भारत में खेले जा रहे विश्वकप (World Cup 2023) में टीम इंडिया सहित ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड की टीम अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रही। इस बार भारतीय पिचों पर साउथ अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया।
पाकिस्तान का कराची का टिकट कटा:
आखिरकार पाकिस्तान की टीम का विश्वकप का सफर थम गया। इस बार विश्वकप में पाकिस्तान से क्रिकेट फैन्स को बड़ी उम्मीद थी। लेकिन उनके गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों ने टीम की लूटिया डुबो दी। पाकिस्तान की टीम को आज इंग्लैंड के खिलाफ एक चमत्कारिक जीत की जरुरत थी। लेकिन पाकिस्तान की टीम के लिए मैच जीतना ही मुश्किल नज़र आ रहा हैं। बता दें टॉस हारते ही पाकिस्तान की वह उम्मीदें भी खत्म हो गई थी। आईसीसी ने भी आधिकारिक रूप से पाकिस्तान के बाहर होने की घोषणा कर दी।
भारत का इस टीम से होगा सेमीफाइनल का मुकाबला :
विश्वकप में इस बार खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार टीम इंडिया को ही माना जा रहा है। भारत को घरेलू परिस्थिति का काफी फायदा मिल रहा है। टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए पॉइंट टेबल में पहला स्थान दर्ज किया है। ऐसे में अब वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा।
भारत करेगी हिसाब चुकता:
टीम इंडिया के सामने इस बार विश्वकप में न्यूज़ीलैंड की टीम होगी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा जा सकता है। इससे पहले लीग मैचों में जब दोनों टीम आमने-सामने हुई तो भारत ने जीत दर्ज की। 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था। उस मैच में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें – Champions Trophy 2024: इन दो टीमों पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा, रनरेट ने बिगाड़ा सारा खेल
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।