World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! विश्वकप से पहले टीम में लौट आएगा ये धाकड़ बल्लेबाज़
World Cup 2023: विश्वकप की शुरुआत में अब महज कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। ऐसे में बीसीसीआई अपने चोटिल खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर पूरी तरह सजग नज़र आ रही है। हाल ही में आयरलैंड दौरे के लिए टीम में स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई हैं। बुमराह के आने टीम को काफी मजबूती मिलेगी। विश्वकप से पहले उन्हें अपनी पुरानी लय पाने का पूरा मौका मिलेगा। बुमराह के अलावा भी भारत के कई बड़े खिलाड़ी इस वक्त टीम से चोट के चलते बाहर चल रहे हैं। इस लिस्ट में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का भी नाम शामिल हैं। अब श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं।
विश्वकप से पहले टीम में लौट आएगा ये धाकड़ बल्लेबाज़:
भारतीय टीम के लिए नंबर चार के लिए श्रेयस अय्यर सबसे शानदार विकल्प माने जा रहे हैं। उनके चोटिल होने के चलते टीम मैनेजमेंट ने कई बदलाव किए। लेकिन उनकी जगह अभी तक अच्छा विकल्प नहीं मिल पाया हैं। टीम इंडिया के लिए अब खुशखबरी हैं कि विश्वकप से पहले अय्यर टीम में वापसी कर लेंगे। इस बात की जानकारी खुद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दी। कप्तान रोहित शर्मा के अनुसार अय्यर जल्द ही टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे। अय्यर के आने से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में काफी मजबूती आएगी।
ये भी पढ़ें: पिछली हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा ने अय्यर की फिटनेस पर कहीं ये बात:
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे विश्वकप को लेकर काफी एक्टिव नज़र आ रहे हैं। इस समय उनको बतौर कप्तान एक अच्छी टीम चयन का जिम्मा मिला हुआ हैं। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में भारत को एक बार फिर क्रिकेट में चैंपियन बनाना चाहते हैं। रोहित शर्मा ने अय्यर की फिटनेस को लेकर कहा कि “श्रेयस अय्यर फुल फिटनेस हासिल करने के बेहद करीब हैं, तो वर्ल्ड कप के लिए फिंगर क्रॉस्ड।” ऐसे में अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि अय्यर एशिया कप में वापसी कर पाएंगे या नही
पीठ की समस्या से जूझ रहे थे अय्यर:
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के सबसे शानदार बल्लेबाज़ों में शुमार हैं। लेकिन पिछले काफी समय से वो पीठ की समस्या से जूझ रहे थे। जिसके चलते अय्यर कई महीनों से क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच के बीच में वो टीम से बाहर हो गए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से हुई वनडे सीरीज के साथ आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप का फाइनल में भी नहीं खेल पाए थे।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।