World Cup New Zealand

World Cup New Zealand: विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, पहले मैच से से बाहर हुआ ये बड़ा खिलाड़ी

World Cup New Zealand: विश्वकप की शुरुआत में महज अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में आईसीसी ने सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों (World Cup New Zealand) के बदलाव का आखिरी मौका भी दे दिया। टीम इंडिया ने अक्षर पटेल की जगह आर.अश्विन को अपनी टीम में चुना। लेकिन गत उपविजेता न्यूजीलैंड को विश्वकप से पहले बड़ा झटका लगा है। कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेलेंगे। कीवी फैंस के लिए एक बुरी खबर है।

विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका:

आईपीएल में चोटिल हुए केन विलियमसन को विश्वकप की टीम में बतौर कप्तान शामिल कर लिया गया। लेकिन वो विश्वकप के ओपनिंग मैच में नहीं खेल पाएंगे। बता दें केन विलियमसन घुटने के चोट के कारण काफी समय से क्रिकेट से दूरी बनाए हुए थे। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने केन विलियमसन के पहले मैच नहीं खेलने की जानकारी दी।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगा पहला मुकाबला:

बता दें कीवी टीम और इंग्लैंड पिछली बार विश्वकप के फाइनल में आमने-सामने हुए थे। अब चार साल बाद भारत में होने वाले इस विश्वकप में भी ये दोनों बड़ी टीमें पहले ही मैच में आमने-सामने होगी। इस मैच में कप्तान केन विलियमसन नहीं खेलेंगे। इससे न्यूज़ीलैंड की टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

भारतीय पिच पर विलियमसन को बड़ा अनुभव:

बता दें विलियमसन को भारतीय पिच पर खेलने का काफी अनुभव है। आईपीएल के दौरान उनके बल्ले से काफी रन निकले है। वो इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार है। विलियमसन को आईपीएल 2023 के पहले मैच में चोट लग गई थी। सर्जरी के चलते छह महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।

यह भी पढ़ें – ICC Rankings : टीम इंडिया को अगर रहना है नंबर-1 तो टीम तो करना होगा ये काम, यहां समझे पूरी गणित…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।