DC W vs RCB W

WPL 2025: आरसीबी बनाम दिल्ली मुकाबला आज, जानें मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां…

DC W vs RCB W: महिला प्रीमियर लीग में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन तीनों मैचों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली हैं। वीमेंस प्रीमियर लीग (DC W vs RCB W) में अब सोमवार को रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी। इस मैच में भी क्रिकेट फैंस को जोरदार भिड़ंत होने की उम्मीद हैं। दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की हैं। ऐसे में एक बार फिर दोनों टीमें दूसरी जीत के लिए पूरी ताकत लगा देगी।

आरसीबी की बल्लेबाजी काफी मजबूत

इस मैच पर नज़र डाले तो आरसीबी का पलड़ा काफी मजबूत नज़र आ रहा हैं। आरसीबी की टीम ने पहले मैच में 200 रनों से ज्यादा के स्कोर को चेज करते हुए इतिहास रचा था। दिल्ली कैपिटल्स विमंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच मैच वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने अपने पहले मैच में आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम को हराया था।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जब भी मुकाबला होता हैं तो जोरदार टक्कर देखने को मिलती हैं। इस बार महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी मेग लैनिंग कर रही हैं, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की कमान स्मृति मंधाना के पास है। महिला प्रीमियर लीग में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 5 बार भिड़ंत हुई है। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने चार मैचों में जीत दर्ज की हैं। सिर्फ एक ही बार आरसीबी को जीत मिली हैं।

मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें…?

महिला प्रीमियर लीग में सोमवार यानी आज दिल्ली कैपिटल्स विमंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच खेला जाएगा। आप इस बार वूमेंस प्रीमियर के मैचों का लुत्फ लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 चैनल पर उठा सकते हैं। वहीं आपको जियो सिनेमा एप डाउनलोड करना होगा जहां आप फ्री में मैच देख पाएंगे। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 7 बजे होगा।

ये भी पढ़ें :