विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल, बोले पहलवान- ‘बीजेपी ने साथ नहीं दिया’

Vinesh-Bajrang Join Congress: हरियाण विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचलें तेज हैं। भारतीय कुश्ती के स्टार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

‘बुरे वक्त में पता चलता है अपना कौन है’

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि कांग्रेस मुश्किल समय में उनके साथ थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपनी आवाज उठाई, तो बीजेपी आईटी सेल ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की।

विनेश ने आगे कहा, ‘लड़ाई जारी है, यह अभी खत्म नहीं हुई है। मामला कोर्ट में है। हम वो लड़ाई भी जीतेंगे। आज जो नया मंच हमें मिल रहा है, उसके साथ हम राष्ट्र की सेवा के लिए काम करेंगे। जिस तरह हमने दिल से खेल खेला, वैसे ही पूरी कोशिश करेंगे कि अपने लोगों के लिए बेहतरीन काम करें। मैं अपनी बहनों से कहना चाहती हूं कि मैं उनके साथ हूं। अगर आपके लिए कोई नहीं होगा, तो मैं रहूंगी, कांग्रेस पार्टी रहेगी। मैंने इसे महसूस किया है और मैं आपको आश्वासन दे सकती हूं कि हम जरूर आपके साथ खड़े रहेंगे।’

क्या बोले बजरंग पूनिया

कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग पूनिया ने कहा कि हम हमेशा कांग्रेस के प्रति सच्चे रहेंगे। कांग्रेस और देश को मजबूत करेंगे। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब हम सड़क पर लड़ रहे थे तो बीजेपी हमारे साथ खड़ी नहीं थी।

 

दोपहर में दोनों पहलवान कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे थे। विनेश और बजरंग ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की है।

 

 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही दोनों पहलवानों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

विनेश ने रेलवे से अपने पद से इस्तीफा दिया

रेलवे से अपने पद से इस्तीफा देने के बाद रेसलर विनेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी।’

अनिल विज का विनेश पर हमला

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में जाने की खबरों पर हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है। विज ने कहा कि विनेश देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चहाती है, तो हमे इससेे क्या दिक्कत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले दिन से ही पहलवानों के प्रदर्शन के पीछे थी। कांग्रेस के उकसाने से ही पहलवानों का आंदोलन चल रहा था।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया समर्थन

विनेश फोगट ने पेरिस ओलंपिक के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की थी। हुड्डा ने कहा, ‘एक एथलीट किसी विशेष पार्टी या राज्य से संबंधित नहीं होता। वह पूरे देश का होता है। हमें खुशी है कि वह कांग्रेस में आना चाहती हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि जो भी कांग्रेस में शामिल होना चाहता है, उसे पार्टी में स्वागत किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Haryana Politics: अखाड़े के बाद राजनीति में दांव-पेच दिखाने की तैयारी में हैं बजरंग-विनेश, राहुल गांधी से की मुलाकात

विनेष किसी सीट से लड़ेंगी चुनाव!

अभी तक सिर्फ विनेश और बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने की खबर है। ये बात साफ नहीं हो पाई है कि दोनों हरियाणा विधानसभा चुनाव लडेंगे या नहीं और लड़ेंगे भी तो किसी विधानसभा सीट से। राजनीतिक गलियारों में चल रही हलचलों की माने तो विनेश फोगाट को दादरी से टिकट दिया जा सकता है। वहीं पूनिया को बादली से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उतार सकती है।