Yami Gautam Detail

Yami Gautam Detail: यामी गौतम के लिए पति आदित्य धर बनाते हैं कश्मीरी फूड, एक्ट्रेस ने कहा अच्छा रसोइया

Yami Gautam Detail: यामी गौतम की नई फिल्म ‘आर्टिकल 370’ अभी रिलीज़ हुई है जिसकी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में आपको सबसे बेस्ट अभिनय देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म रिलीज़ होने के बाद यामी ने बताया कि एक्ट्रेस के पति बहुत अच्छे कुक है, इन्हे वाजवान फूड, रोगन जोश और यखनी बनाना बहुत अच्छे से आता है। ये एक कश्मीरी फ़ूड है, ये फ़ूड सौंफ के बीज, सरसों का तेल, हींग और रतनजोत या कॉक्सकॉम्ब की विशेष जड़ी-बूटियां से बनाया जाता है। यामी अभी तक अपने पति जैसा खाना नहीं बना पाती है।

एक्ट्रेस बनाती है अच्छी मिठाइयां

यामी गौतम ने बताया कि उनके पति ने उनसे कहा है कि जब भी उनका ये डिश खाने का मन करता है वह उन्हें बतादे, मैं आपके लिए खाना बना दूंगा। ऐसा इसलिए क्यूंकि उनके पति को खाना बनाना बेहद पसंद है। कपल खाना बनाने को एक साथ एन्जॉय करते हैं इसके लिए वह म्यूजिक चला कर खाना बनाते हैं। यामी ने बताया कि वह बहुत अच्छी मिठाइयां बनाती है, परन्तु वह चाहती है कि पहाड़ी फूड्स बनाना सिख जाए।

बाहर से ज्यादा पसंद मां के हाथ का खाना

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें घर का खाना पसंद है वह घर का खाना खाकर बड़ी हुई है। जिसके कारण वह ज्यादा समय तक बाहर का खाना नहीं खा सकती है और वह अपनी मां के हाथ का खाना बहुत पसंद करती है। एक्ट्रेस के काम की बात करें तो यामी की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ रिलीज़ हो गई है और लोग इसे जमकर प्यार दे रहे हैं। जबरदस्त रेटिंग मिल रही है।

यह भी पढ़े: Crew First Look: एयर होस्टेसेज के लुक में करीना और कृति ने उड़ाए होश, इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें