Yashasvi Jaiswal Records: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया (Yashasvi Jaiswal Records) ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाये थे। जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 149 रनों पर ढेर हो गई। इस कारण भारत को पहली पारी के आधार पर 227 रनों की बड़ी बढ़त मिली। अब भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। चेन्नई टेस्ट मैच में भारत के पास कुल बढ़त 308 रनों की हो चुकी है। इस मैच में टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
चेन्नई टेस्ट में किया ये बड़ा कारनामा:
चेन्नई टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में शानदार 56 रनों की पारी खेली थी। लेकिन दूसरी पारी में जायसवाल ने सिर्फ 10 रन बनाए थे। लेकिन इसके साथ ही जायसवाल ने सुनील गावस्कर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम कर लिया। यशस्वी जायसवाल टेस्ट करियर के शुरुआती 10 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। यह रिकॉर्ड पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के नाम था।
51 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त:
यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर के पहले 10 मैचों में कई बड़े कीर्तिमान स्थापित कर दिए। अब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे चेन्नई टेस्ट मैच में सुनील गावस्कर का 51 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया। साल 1973 में सुनील गावस्कर ने पहले 10 टेस्ट मैचों में 978 रन बनाए थे। अब 51 साल बाद जायसवाल पहले 10 टेस्ट मैचों में 1094 रन बनाकर गावस्कर से आगे निकल गए। बता दें पिछले साल यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए पदार्पण टेस्ट मैच खेला था।
पहले 10 टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज़:
1 . 1446 – डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
2. 1125 – एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
3. 1102 – जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)
4. 1094 – यशस्वी जायसवाल (भारत)
5. 1088 – मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक