योगी सरकार के मंत्री आशीष ने एसटीएफ पर लगाया गंभीर आरोप, कहा – ‘दम है तो मेरे सीने में गोली मारे STF’

उत्तर-प्रदेश में एक बार फिर से राजनीतिक माहौल एक दम गर्म है। दरअसल उत्तर-प्रदेश में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने एसटीएफ से अपनी जान को खतरा बताया है। जिसके बाद उन्होंने अपनी सरकार के कुछ अधिकारियों के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों मंत्री आशीष पटेल को ये कहना पड़ा है कि पैर में गोली मारने वाली एसटीएफ में दम है, तो मेरे सीने पर गोली मारे।

जानिए क्या है मामला?

बता दें कि आशीष पटेल यूपी सरकार के प्राविधिक शिक्षा विभाग के मंत्री हैं। उत्तर-प्रदेश में प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधीन तीन यूनिवर्सिटी और 14 राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज आते हैं। वहीं बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने पिछले साल जुलाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राजकीय कॉलेजों में विभागाध्यक्षों की गलत प्रोन्नति प्रक्रिया की शिकायत की थी। वहीं इस शिकायत के चार महीने बाद ही दो और बीजेपी विधायकों पल्टू राम और मीनाक्षी सिंह ने सीएम योगी से कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए विभागाध्यक्ष की सीधी भर्ती के पदों पर अयोग्य विभागीय शिक्षकों की पदोन्नति की शिकायत की थी।

50 करोड़ रुपये रिश्तव लेने का आरोप

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से बीजेपी विधायक पल्टू राम और और मीनाश्री सिंह ने विभागाध्यक्ष की नियुक्ति के नाम पर करप्शन के जरिए हर साल 50 करोड़ रुपये की कमाई का भी आरोप लगाया था। वहीं इस मामले को लेकर आशीष पटेल की पत्नी अनुप्रिया पटेल की बहन सपा विधायक पल्लवी पटेल ने मंत्री आशीष पटेल के खिलाफ मोर्चा खोला था। पल्लवी पटेल ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ शिकायत की थी। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा था कि ये सभी भर्ती यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा होनी थी, लेकिन सीधी भर्ती के माध्यम से भरे गये हैं। उन्होंने इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की थी।

आशीष पटेल ने आरोपों पर दिया जवाब

मंत्री आशीष पटेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सबसे ईमानदार आईएएस अधिकारी एवं तत्कालीन प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा एम० देवराज की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति की संस्तुति और शीर्ष स्तर पर सहमति के आधार पर पदोन्नति हुई थी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर सिंह को झूठ, फरेब एवं मीडिया ट्रायल का यह खेल आगे बढ़कर बंद कराना चाहिए। उन्होंने आरोपों पर कहा कि पर्दे के पीछे सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने का खेल जारी है।

स्पेशल टास्क फोर्स पर लगाया बड़ा आरोप

मंत्री आशीष पटेल ने यूपी टास्क फोर्स पर भी बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा मैंने पहले भी कहा है कि लौहपुरुष सरदार पटेल का वंशज आशीष पटेल डरने वालों में नहीं बल्कि लड़ने वालों में से है। उन्होंने कहा कि अपने शुभचिंतकों के लिए एक विशेष बात ये है कि यदि सामाजिक न्याय की इस जंग में मेरे साथ किसी प्रकार का षड्यंत्र/ दुर्घटना होती है, तो इसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फ़ोर्स की होगी।

ये भी पढ़ें:POJK को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा संकेत, कहा – ‘हमने जो गंवाया उसे जल्द करेंगे हासिल’