YOGI ON RAVI KISHAN: ‘रवि किशन जी सदन को पचा गए’, मुस्कुराते हुए CM योगी ने MP पर कसा तंज…
YOGI ON RAVI KISHAN: गोरखपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं। फिलहाल भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता रवि किशन सांसद हैं। अगर गोरखपुर में मंच सजा हो और उनके साथ रवि किशन हों तो योगी मौज-मस्ती का एक भी मौका नहीं छोड़ते। जी हां, अब एक रैली में उन्होंने रवि किशन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया। दरअसल हुआ यूं कि सीएम का इशारा रामगढ़ ताल का था। उन्होंने कहा कि आज रवि किशन जी ने रामगढ़ झील के किनारे एक घर को उजाड़ दिया है। यह सुनकर हंसी की लहर लौट आई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 मार्च को गोरखपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन पर मजेदार चुटकी ली थी। सीएम योगी ने कहा था कि 'रवि किशन ने रामगढ़ताल में एक जमीन पर कब्जा कर लिया है। @myogiadityanath @BJP4UP @ravikishann… pic.twitter.com/siNPVDT7QP
— Hind First (@Hindfirstnews) March 11, 2024
पैसों से खरीदा है
मंच पर बैठे गोरखपुर सांसद भी मुस्कुराते हुए खड़े हो गये। उन्होंने कुछ कहा तो योगी मुस्कुराये और बोले-पैसे से खरीदा है। बहुत सुंदर घर बना है। सीएम ने भीड़ से पूछा, ‘आपमें से कितने लोग अपने घर गए?’ क्या खिलाने के लिए कुछ है? योगी ने आगे कहा कि अगली बार मैं खाने के लिए बुलाऊंगा। लोग हंसते रहे और रवि किशन हाथ बांधे खड़े रहे। सीएम ने लोगों से वहां उनके साथ फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने और स्वादिष्ट खाना खाने को कहा।
शूटिंग के लिए बेहतरीन जगह
उत्तरप्रदेश के सीएम आदित्य योगिनाथ ने कहा कि रामगढ़ ताल शूटिंग और सेल्फी के लिए बेहतरीन जगह बन गया है। पहले लोग रामगढ़ ताल का नाम लेने से डरते थे। पहले जब भी कोई वीआईपी आता था तो इंतजाम करना पड़ता था कि पीएसी है या नहीं। पर अब परिस्थितियाँ परिवर्तित हो गयी है। अब वहाँ डर का नाम भी नहीं है। अब वो जगह विकास के मार्ग पर है।
रामगढ़ताल पर रवि किशन ने एक मकान हथिया लिया है, सीएम योगी ने बीजेपी सांसद की ली चुटकी…@myogiadityanath @BJP4UP @ravikishann #7YearsOfDoubleEngineGovt #CMYogi #Gorakhpur #OTTIndia pic.twitter.com/UbDVMwWcS5
— Hind First (@Hindfirstnews) March 11, 2024
जब रवि किशन ने तोड़ा सिग्नल…
मंच पर बात करते करते सीएम योगी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट आधुनिक तरीके से किया जा रहा है ताकि अगर रवि किशन सिग्नल तोड़कर फिल्म की शूटिंग के लिए जल्दी में निकलें तो उनका चालान तुरंत उनके मोबाइल पर भेज दिया जाए। योगी एमपी की तरफ देखते हैं और कहते हैं अब आप ऐसा नहीं कर सकते। सभी लोग फिर हँसे।
फिर बोले, रवि किशन जैसी हरकत मत करो…
कुछ दिन पहले जब रवि किशन को नॉमिनेट किया गया था तो एक मीटिंग में योगी ने मुस्कुराते हुए पूछा था, ‘अच्छा ये बताओ रवि किशन की फिल्म कितने लोगों ने देखी है?’ मुफ़्त या सशुल्क? योगी ने आगे कहा कि अब चुनाव के बाद एक-दो शो मुफ्त में आयोजित करने को कहूंगा। क्या ये ठीक है? रवि किशन को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है. सभी लोग रवि किशन के रूप में घर-घर जाकर वोट मांगेंगे। क्या आप तैयार हैं रवि किशन के साथ ऐसा व्यवहार न करें, वोट मांगें। वह अभिनय करने में काफी अच्छे हैं।’ सभा में सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे।