Murder of young man in Noida

Noida में पहल युवक को चाकू से गोदा, फिर बाइक से बांधकर रोड़ पर घसीटते हुए चौकी के सामने फेंका, मौत

Noida News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बर्बरता की सारी हदें पार हो गई। नोएडा सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव में बेखौफ अपराधियों ने पहले युवक को घर से निकालकर बेरहमी दिखाते हुए चाकू से गोदा दिया। फिर मोटरसाइकिल में पैर बांधकर घसीटते हुए पूरे गांव में घुमाते हुए तालिबानी सजा दी। यह नोएडा (Noida) में लगातार बर्बरता की  दूसरी घटना है।

यह भी पढ़े: ईरान समर्थित आतंकी समूहों ने इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर दागीं रॉकेट और मिसाइलें, कई कर्मी घायल

पिता पर हुए हमले का बदला

एनसीआर के नोएडा (Noida) में पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को चाकू से गोद दिया है। इस हमले में चाकू लगने से मेंहदी हसन घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां मेंहदी हसन की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया गया कि आरोपी युवक ने पिता पर हुए हमले का बदला लेने के लिए युवक की दर्दनाक हत्या की है। आरोपी के पिता के साथ 4 साल पहले मेंहदी हसन का विवाद हुआ था। इस पुराने विवाद में युवक ने मेंहदी हसन को चाकू मारने की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले के दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े: ईरान समर्थित आतंकी समूहों ने इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर दागीं रॉकेट और मिसाइलें, कई कर्मी घायल

युवक की हुई दर्दनाक मौत

नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव का पूरा मामला है। जहां दोनों आरोपी ने युवक को चाकू से गोदने के बाद बाइक पर बांध घसीटा है। इस तरह की तालिबानी सजा में युवक की देर रात दर्दनाक मौत हो गई। वहीं नोएडा (Noida) के थाना सेक्टर 49 पुलिस आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करने तड़के सुबह गई थी। तो इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के मुताबिक पुलिस पर हमला कर भागने की दोनों आरोपी कोशिश कर रहे थे, इस दौरान दोनों हत्या के आरोपी मुठभेड़ में घायल हो गए।

यह भी पढ़े: ईरान समर्थित आतंकी समूहों ने इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर दागीं रॉकेट और मिसाइलें, कई कर्मी घायल

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।