इन तीन बैंकों में पैसे रखना सबसे सुरक्षित, देखे RBI की यह रिपोर्ट
RBI ने हाल ही में देश के सबसे सुरक्षित बैंकों की सूची में एक सरकारी और 2 प्राइवेट बैंकों के नाम शामिल हैं. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के नाम शामिल हैं.
आज के दौर में कोई भी घरों में कभी ज्यादा कैश नहीं रखता है। सभी बैंकों में ही अपने पैसे जमा करते हैं। देश में बड़ी संख्या में सरकारी और प्राइवेट बैंक हैं। बैंकों की सुविधाएं भी अब काफी बढ़िया हो गईं हैं। लेकिन किस बैंक में पैसे रखना सबसे सुरक्षित होगा ये भी बड़ा सवाल है। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सबसे रिलायबिल बैंकों की लिस्ट जारी की है।
ये हैं सबसे सेफ बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ने इसी साल की शुरूआत में डोमेस्टिक सिस्टमिकली इम्पॉर्टेंट बैंक 2022 के नाम से एक सूची जारी की है यानी कि घरेलू सिस्टम के लिए अहम बैंक हैं. इस लिस्ट में देश के सबसे सुरक्षित बैंकों के नाम शामिल किए गए हैं.
आरबीआई द्वारा जारी सबसे सुरक्षित बैंकों की सूची में एक सरकारी और 2 प्राइवेट बैंकों के नाम शामिल हैं. इसमें पब्लिक सेक्टर का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम है. इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के 2 बैंक इस लिस्ट में शामिल हैं. इनमें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का नाम शामिल हैं.इनके ग्राहकों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और बेहतर सुविधाओं के कारण लोग इन बैंकों पर भरोसा कर रहे हैं।
2015 से हर साल जारी करती है लिस्ट
रिजर्व बैंक को अगस्त, 2015 से हर साल इसी महीने में फाइनेंशियल सिस्टम के लिहाज से महत्वपूर्ण बैंकों के नामों की जानकारी देने की जरूरत होती है। बैंकों को चार श्रेणी में बांटा गया है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) पिछले साल की तरह ही कैटेगरी बेस्ड स्ट्रक्चर में बना हुआ है। एसबीआी (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) उच्च श्रेणी में चले गए हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।