Yuvraj Singh biopic

Yuvraj Singh biopic: युवराज सिंह पर बनेगी बायोपिक, 2011 वर्ल्ड कप जीत के रहे थे हीरो

Yuvraj Singh biopic: टीम इंडिया में युवराज सिंह का नाम महान खिलाड़ियों में शुमार है। भारत के सबसे स्टाइलिश ऑलराउंडर युवराज (Yuvraj Singh biopic) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सचिन और धोनी के बाद अब युवराज सिंह के करियर पर भी बायोपिक बनेगी। युवराज ने साल 2011 के वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन इस दौरान उनके करियर में उस समय बड़ा झटका लगा जब उनको कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से सामना करना पड़ा।

युवराज सिंह पर बनेगी बायोपिक:

भारत के लिए बल्ले और गेंद के साथ फील्डिंग में दम दिखाने वाले क्रिकेटर युवराज सिंह पर जल्द ही बायोपिक बनने जा रही है। वर्ल्ड कप जीत के बाद युवराज को कैंसर होने की बात सामने आई। उसके बाद उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेकर अपना इलाज करवाया और फिर क्रिकेट के मैदान पर दमदार वापसी की। बता दें युवराज की इस संघर्ष भरी कहानी को उनके फैंस सिनेमा के पर्दे पर देखने की ख्वाहिश कर रहे थे, उनकी ये ख्वाहिश जल्द ही पूरी हो जाएगी।

टी-सीरीज कंपनी बनाएगी ये बायोपिक:

सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक के बाद अब युवराज की बायोपिक धमाल मचाने के लिए तैयार है। बता दें इस बायोपिक को टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूसर किया जाएगा। भूषण कुमार और रवि भगचांदका इस बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे। युवराज को लेकर बनने वाली इस बॉलीवुड मूवी को लेकर युवराज के फैंस काफी उत्साहित हैं। फिलहाल इसका टाइटल क्या होगा उसका एलान होना बाकी है। जो जल्द ही सभी के सामने आ सकता है।

युवराज की साहसिक यात्रा का होगा वर्णन:

बता दें टी-सीरीज के बैनर के नीचे बनने वाली इस मूवी को लेकर ज्यादा घोषणा अभी नहीं हुई है। लेकिन इसमें युवराज के क्रिकेट के योगदान के साथ उनकी कैंसर पर जीत की साहसिक यात्रा के बारे में जानकारी होगी। फिल्म के लिए किस अभिनेता को चुना जाता है ये भी देखने वाली बात होगी, फिलहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्टर प्रभास इसमें रोल अदा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ अफ्रीका की दमदार वापसी, तीसरे दिन 212 रनों की बढ़त