Yuzvendra Chahal IPL Records

Yuzvendra Chahal IPL Records: IPL में इतिहास रचने से महज 5 विकेट दूर युजवेंद्र चहल, ऐसा रहा आईपीएल करियर…

Yuzvendra Chahal IPL Records: आईपीएल में बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिलता हैं। लेकिन इसके बीच आईपीएल इतिहास में कई ऐसे गेंदबाज़ रहे हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से खूब प्रभाव छोड़ा। इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है। चहल राजस्थान रॉयल्स से पहले आरसीबी से काफी समय तक जुड़े रहे। अब गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाबले में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal IPL Records) बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर सकते है।

महज 5 विकेट दूर युजवेंद्र चहल:

आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में युजवेंद्र चहल पहले ही सबसे आगे हैं। चहल ने अब तक आईपीएल करियर में कुल 195 विकेट अपने नाम किए हैं। फिलहाल वो 200 विकेट का आंकड़ा छूने से मात्र पांच विकेट दूर हैं। अगर वो ऐसा करने में कामयाब हो जाते है तो आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन जाएंगे। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का गुजरात टाइटंस से मुकाबला होगा। इस मैच में चहल ये खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

शानदार फॉर्म में है चहल:

युजवेंद्र चहल के लिए पिछले सीजन इतना ख़ास नहीं रहा था। फिलहाल वो टीम इंडिया से बाहर भी चल रहे है। लेकिन अब आईपीएल 2024 के सीजन में उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अब तक इस सीजन में 4 मैच खेले हैं, जिसमें 11 की शानदार औसत से 8 विकेट हासिल किए हैं। चहल आईपीएल में बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को परेशान कर चुके हैं। उनकी शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन के चलते राजस्थान की टीम ने अब तक इस सीजन के सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं।

ऐसा रहा आईपीएल करियर…

आईपीएल की बदौलत टीम इंडिया को अब तक कई स्टार खिलाड़ी मिल चुके हैं। इसमें एक नाम युजवेंद्र चहल का भी शामिल है। चहल ने आईपीएल में साल 2013 में डेब्यू किया था। चहल ने स्पिन गेंदबाज़ी से क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खिंचा। जिसकी बदौलत उन्हें टीम इंडिया में भी खेलने मौका मिला। चहल ने अब तक आईपीएल करियर में 149 मैच खेल लिए हैं। इसमें उन्होंने करीब 21 की औसत से 195 विकेट चटका लिए हैं।

ये भी पढ़ें: LSG VS GT: रवि बिश्नोई के एक कैच ने मैच का परिणाम ही बदल दिया!, आप भी देखें वो अविश्वसनीय कैच