Yuzvendra Chahal News: टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल इस समय काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए एक मैच में 9 विकेट हासिल कर तहलका मचा दिया। अक्सर देखने को मिलता हैं कि इंग्लैंड की पिचों पर स्पिनर (Yuzvendra Chahal News) को ज्यादा मदद नहीं मिलती हैं। लेकिन इसके बावजूद चहल ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए इस टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल किए।
100 फर्स्ट क्लास विकेट का आंकड़ा पार:
युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया में खेलने का फिलहाल कोई मौका नहीं मिलता दिखाई दें रहा हैं। उन्होंने इसके चलते अब काउंटी क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट की तरफ अपना रूख किया है। हाल ही में उनको नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने शामिल किया। गुरुवार को हुए इस मुकाबले में उन्होंने 9 विकेट हासिल कर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। युजवेंद्र चहल ने लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है।
चहल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच चहल ने पिछले साल खेला था। उन्हें विश्वकप की टीम में भी जगह मिली लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था। अगर उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो चहल ने अब तक 72 वनडे और 80 टी-20 मुकाबले खेले हैं। चहल ने वनडे में कुल 121 विकेट हासिल किए हैं, जबकि टी-20 96 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। चहल ने भारत के लिए आखिरी मैच चहल ने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
डर्बीशायर के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी:
युजवेंद्र चहल एक समय टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर के रूप में गिने जाते थे, लेकिन फिर उनकी फॉर्म ने उनका साथ नहीं दिया। उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया। अब हालात ये हो चुके हैं कि उन्हें टीम में जगह भी नहीं मिल पा रही है। लेकिन काउंटी क्रिकेट में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की। डर्बीशायर के खिलाफ हुए इस मैच में चहल ने 9 विकेट लिए। चहल ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए और फिर दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर कमाल कर दिया।
ये भी पढ़ेंः दिग्गज फुटबॉलर का एक्स अकाउंट हुआ हैक, कई खिलाड़ियों को लेकर विवादित पोस्ट