यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, रूस के साथ युद्ध का हल निकालने के लिए अमेरिका पहुंचे, लेकिन अब उन्होंने खुद को एक नई मुश्किल में डाल लिया है। व्हाइट हाउस में बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तीखी बहस हो गई। इस बहस के बाद ट्रंप काफी नाराज नजर आए। अब जेलेंस्की ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए साफ कहा है कि वह इस पर कोई माफी नहीं मांगेंगे।
“Not a man that wants to make peace”: says Trump after Oval office spat with Zelenskyy
Read @ANI Story | https://t.co/bXHb6Kgc4J
#VolodymyrZelenskyy #DonaldTrump #US #Ukraine pic.twitter.com/m4xmicalOF— ANI Digital (@ani_digital) March 1, 2025
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों भिड़े ट्रंप और जेलेंस्की?
व्हाइट हाउस में हुई बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर तीखी बहस हो गई। ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की युद्धविराम नहीं करके लाखों लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जेलेंस्की का रुख तीसरे विश्वयुद्ध की ओर ले जा सकता है और अंत में उन्हें रूस से समझौता करना ही पड़ेगा।
इस पर जेलेंस्की ने साफ कहा कि यूक्रेन को युद्धविराम की जरूरत नहीं है। इस जवाब से नाराज ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की ने वाशिंगटन में अमेरिका का अनादर किया है। उन्होंने साफ किया कि अब जेलेंस्की तभी अमेरिका आ सकते हैं जब वह शांति वार्ता के लिए तैयार हों।
जेलेंस्की बोले- माफी नहीं मांगूंगा
Zelenskyy refuses to apologise for his behaviour with Trump in Fox News interview
Read @ANI Story | https://t.co/ScK6raZkXJ#Ukraine #VolodymyrZelenskyy #UnitedStates #DonaldTrump pic.twitter.com/qXbh9bymcV
— ANI Digital (@ani_digital) March 1, 2025
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में साफ कह दिया कि वह डोनाल्ड ट्रंप से माफी नहीं मांगेंगे। हालांकि, उन्होंने माना कि जो कुछ भी हुआ, वह दोनों देशों के रिश्तों के लिए सही नहीं था।
जेलेंस्की ने कहा कि अगर अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेता है, तो रूस के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने इस बात पर भी अफसोस जताया कि उनका विवाद अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ सबके सामने टीवी पर दिखा।
उन्होंने साफ कहा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा, लेकिन मैं अमेरिकी लोगों का सम्मान करता हूं। मुझे पूरा यकीन है कि हमने कुछ गलत नहीं किया है।”
खनिज समझौते नहीं किया हस्ताक्षर
#WATCH | Washington, DC: US President Donald Trump says, “…He (Vladimir Putin) might have broken deals with Obama and Bush and he might have broken them with Biden…But he didn’t break them with me. He wants to make a deal. I don’t know if you (Volodymyr Zelenskyy) can make a… pic.twitter.com/3bic3AcX9w
— ANI (@ANI) March 1, 2025
ट्रंप के साथ बहस के बाद जेलेंस्की ने खनिज समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, ट्रंप ने किसी समझौते को ठुकराया नहीं है।
रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप से मुलाकात के कुछ ही देर बाद जेलेंस्की व्हाइट हाउस से निकल गए। उनकी बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया।