Zelensky Trump argument

माफी नहीं मांगूंगा लेकिन…… इतना बोल व्हाइट हाउस से निकल गए Zelensky, खनिज समझौते को भी नाकारा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, रूस के साथ युद्ध का हल निकालने के लिए अमेरिका पहुंचे, लेकिन अब उन्होंने खुद को एक नई मुश्किल में डाल लिया है। व्हाइट हाउस में बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तीखी बहस हो गई। इस बहस के बाद ट्रंप काफी नाराज नजर आए। अब जेलेंस्की ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए साफ कहा है कि वह इस पर कोई माफी नहीं मांगेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों भिड़े ट्रंप और जेलेंस्की?

व्हाइट हाउस में हुई बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर तीखी बहस हो गई। ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की युद्धविराम नहीं करके लाखों लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जेलेंस्की का रुख तीसरे विश्वयुद्ध की ओर ले जा सकता है और अंत में उन्हें रूस से समझौता करना ही पड़ेगा।

इस पर जेलेंस्की ने साफ कहा कि यूक्रेन को युद्धविराम की जरूरत नहीं है। इस जवाब से नाराज ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की ने वाशिंगटन में अमेरिका का अनादर किया है। उन्होंने साफ किया कि अब जेलेंस्की तभी अमेरिका आ सकते हैं जब वह शांति वार्ता के लिए तैयार हों।

जेलेंस्की बोले- माफी नहीं मांगूंगा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में साफ कह दिया कि वह डोनाल्ड ट्रंप से माफी नहीं मांगेंगे। हालांकि, उन्होंने माना कि जो कुछ भी हुआ, वह दोनों देशों के रिश्तों के लिए सही नहीं था।

जेलेंस्की ने कहा कि अगर अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेता है, तो रूस के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने इस बात पर भी अफसोस जताया कि उनका विवाद अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ सबके सामने टीवी पर दिखा।

उन्होंने साफ कहा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा, लेकिन मैं अमेरिकी लोगों का सम्मान करता हूं। मुझे पूरा यकीन है कि हमने कुछ गलत नहीं किया है।”

खनिज समझौते नहीं किया हस्ताक्षर 

ट्रंप के साथ बहस के बाद जेलेंस्की ने खनिज समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, ट्रंप ने किसी समझौते को ठुकराया नहीं है।

रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप से मुलाकात के कुछ ही देर बाद जेलेंस्की व्हाइट हाउस से निकल गए। उनकी बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया।

 

यह भी पढ़े: